scriptWeather Update: अगले 36 घंटों में हो सकती है ‘भारी बारिश’, प्रदेश के इन जिलों में Yellow alert जारी | Weather Update: heavy rain' for the next 36 hours in these district | Patrika News
ग्वालियर

Weather Update: अगले 36 घंटों में हो सकती है ‘भारी बारिश’, प्रदेश के इन जिलों में Yellow alert जारी

मौसम ऐसा ही बना रहेगा लेकिन आने वाले दिनों में बारिश पर हल्का ब्रेक लगेगा…

ग्वालियरAug 10, 2021 / 03:13 pm

Ashtha Awasthi

re.png

weather forecast

ग्वालियर। पिछले दस दिनों से हो रही बारिश के चलते अब मौसम में बदलाव आने लगा है। बीते दिन सुबह से धूप के साथ मौसम खुल गया, लेकिन दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के चलते शहर के कई क्षेत्रों में बारिश हो गई। रुक-रुककर बारिश शाम तक चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा लेकिन आने वाले दिनों में बारिश पर हल्का ब्रेक लगेगा। धूप तेज हो जाएगी।

इसके साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम 25.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में अंतर आने लगा है। सोमवार को दिन का तापमान 1.4 डिग्री कम हुआ। वहीं रात का 1 डिग्री तक बढ़ा है।

f89cfa7c-c64d-4583-b0cd-74569dd4fbd4.jpg

जारी किया गया अलर्ट

हालांकि अभी भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 36 घंटे प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, होशांगाबाद, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, मुरैना, श्योपुरकलां शामिल हैं। रीवा, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में व छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं उज्जैन, सागर, इंदौर, होशंगाबाद एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x835it5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो