scriptBJP ने की आपत्ति तो नरम पड़ गए अधिकारी, 35 हजार का गार्डन 10 हजार में मिलेगा, जानिए पूरी रेट | When BJP objected, the officials became soft, a garden worth Rs 35 tho | Patrika News
ग्वालियर

BJP ने की आपत्ति तो नरम पड़ गए अधिकारी, 35 हजार का गार्डन 10 हजार में मिलेगा, जानिए पूरी रेट

When BJP objected, the officials became soft, a garden worth Rs 35 thousand will be available for Rs 10 thousand, know the full rate.
गार्डन में कार्यक्रम करने पर 10 हजार व चुनाव कार्यालय के 300 रुपए प्रतिदिन जुड़ेगा खर्चभाजपा की आपत्ति के बाद 18 वस्तुओं के दाम घटाए
लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के लिए 145 चुनाव सामग्री के रेट तय
 
 

ग्वालियरMar 16, 2024 / 11:31 am

Balbir Rawat

BJP ने की आपत्ति तो नरम पड़ गए अधिकारी, 35 हजार का गार्डन 10 हजार में मिलेगा, जानिए पूरी रेट

When BJP objected, the officials became soft, a garden worth Rs 35 thousand will be available for Rs 10 thousand, know the full rate.

जिला निर्वाचन कार्यालय लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग होने वाली सामग्री के रेट तय कर दिए हैं। भाजपा की आपत्ति के बाद 18 वस्तुओं के दाम में 50 फीसदी की कटौती की है। 127 सामग्री के दाम विधानसभा चुनाव के स्वीकार किए गए हैं। मैरिज गार्डन में चुनाव कार्यक्रम करने पर 35 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए किराया जुड़ेगा। शहरी क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का किराया 300 रुपए (150 वर्गफुट का कार्यालय) जुड़ेगा। चुनाव सामग्री के रेट को लागू कर दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव सामग्री के रेट को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली थी। भाजपा, कांग्रेस, आप व बसपा के प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे। 145 सामग्री के रेट बताए गए। चुनाव प्रचार में उसका उपयोग किया जाएगा तो खर्च में जोड़ लिया जाएगा। चुनाव सामग्री की रेट पर कांग्रेस व बसपा, आप की ओर से आपत्ति नहीं आई, लेकिन भाजपा ने रेट पर लिखित आपत्ति दी। 145 में से 67 सामग्री के रेट को कम करने की मांग की। भाजपा की ओर से जिन 67 सामग्री पर आपत्ति थी, उसमें 18 के रेट कम हुए हैं। 145 सामग्री के रेट जारी कर दिए।
सांसद उम्मीदवार 80 लाख रुपए कर सकता है खर्च

मिठाई खिलाई तो 10 रुपए पीस जुड़ेगा

कुछ सामग्री के रेट

सामग्री रेट

ड्रोन 3000 प्रतिदिन

आर्केस्ट्रा 8000 प्रतिदिन
हरमोनियम कलाकार 4500 प्रतिदिन

फूल माला बड़ी 40

फूल माला छोटी 25

बुके 120

पानी की बोतल 20

स्टैंड एसी 2500

छोटा कूलर 750

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो