scriptयुवती की ट्रेन छूटी तो अधिकारियों ने पैसे देकर दूसरी ट्रेन से घर भिजवाया | When the woman's train was left, the officials sent money and sent it | Patrika News
ग्वालियर

युवती की ट्रेन छूटी तो अधिकारियों ने पैसे देकर दूसरी ट्रेन से घर भिजवाया

उसकी परिजनों से फोन पर बात कराई। चूंकि ट्रेन काफी दूर जा चुकी थी, इसलिए उसे पकडऩा मुश्किल था, इसलिए युवती को दूसरी ट्रेन में बैठाकर कुछ रुपए देकर घर भेज दिया।
 

ग्वालियरDec 12, 2019 / 01:17 am

Rahul rai

युवती की ट्रेन छूटी तो अधिकारियों ने पैसे देकर दूसरी ट्रेन से घर भिजवाया

युवती की ट्रेन छूटी तो अधिकारियों ने पैसे देकर दूसरी ट्रेन से घर भिजवाया

ग्वालियर। अपने परिवार के साथ केरला एक्सप्रेस में यात्रा कर रही युवती ग्वालियर स्टेशन पर कुछ सामान खरीदने उतरी, तभी ट्रेन चलने लगी और वह स्टेशन पर रह गई। परिवार से बिछडऩे पर वह रोने लगी। रेलवे अधिकारियों को पता चला तो उसके पास पहुंचे। उसकी परिजनों से फोन पर बात कराई। चूंकि ट्रेन काफी दूर जा चुकी थी, इसलिए उसे पकडऩा मुश्किल था, इसलिए युवती को दूसरी ट्रेन में बैठाकर कुछ रुपए देकर घर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी सुदर्शन केरला एक्सप्रेस से अपने परिवार के साथ तिरूपति बालाजी जा रहे थे। वह और उनकी पत्नी एस-2 कोच में थे। उनकी बेटी अैर मामी बी-3 कोच में थे। ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो बेटी कुछ सामान खरीदने के लिए ट्रेन से उतर गई। वह सामान खरीदती रही तभी ट्रेन चल पड़ी। उसे मालूम चला ट्रेन दूर जा चुकी थी।
वह स्टेशन पर बैठकर रोने लगी। उसे रोते देखकर किसी ने रेलवे अधिकारियों को बताया। रेलवे अधिकारी वहां पहुंचे तो युवती ने पूरा मामला बताया। उसकी फोन पर पिता से बात कराई। चूंकि ट्रेन काफी दूर जा चुकी थी। ट्रेन पकडऩा मुश्किल था। इसलिए पिता ने रेलवे अधिकारियों से आग्रह किया कि बेटी को घर किसी तरह घर भिजवा दें। रेलवे अधिकारियों ने उसे ताज एक्सप्रेस से मथुरा के लिए बैठाया और उसे खर्चे के लिए कुछ रुपए भी दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो