scriptमहिलाओं ने किया रैम्प वॉक, एक दूसरे को बांधे फ्रेंडशिप बैंड | Women did ramp walk, tied friendship band to each other | Patrika News
ग्वालियर

महिलाओं ने किया रैम्प वॉक, एक दूसरे को बांधे फ्रेंडशिप बैंड

फू लों से सजे झूले, हाथों में लगी मेहंदी, ढोलक की थाप पर हरे परिधानों में सजी सावन गीत गाती महिलाओं ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर इस दिन को यादगार बनाया

ग्वालियरAug 05, 2019 / 01:17 am

Avdhesh Shrivastava

Hariyali Festival

महिलाओं ने किया रैम्प वॉक, एक दूसरे को बांधे फ्रेंडशिप बैंड

ग्वालियर. फू लों से सजे झूले, हाथों में लगी मेहंदी, ढोलक की थाप पर हरे परिधानों में सजी सावन गीत गाती महिलाओं ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर इस दिन को यादगार बनाया। अवसर था मातृशक्ति संगठन के हरियाली महोत्सव का। यह आयोजन हरियाली तीज के अवसर पर सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में राखी बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसकी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ग्रीन क्वीन का खि़ताब सीमा भदौरिया को दिया गया। आकर्षण का केन्द्र बुजुर्ग महिलाओं की रैंप वॉक रहा, जिसमें मोस्ट स्टाइलिश सीनियर सिटीजन का खिताब विमला शर्मा को दिया गया। समाज सेवा में अच्छा कार्य करने के लिए जूली अनेजा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन संगठन की अध्यक्ष अनुराधा घोडक़े व मीरा गुप्ता ने किया।
पेंटिंग और रंगोली से दिया संदेश
वहीं गहोई वैश्य महिला सभा की ओर से राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त की जयंती के अवसर पर गहोई समाज के बच्चों के लिए पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महाराज बाड़ा स्थित लाइब्रेरी में आयोजित हुई। इसमें गहोई समाज के बच्चो ने बढ़ चढकऱ भाग लिया। इस मौके पर मालती पहरिया ने जज की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के विजेता जाह्नवी कंदेले, सार्थक कंथरिया, कृति गुप्ता, आरव कंदेले मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन महिला मंडल की अध्यक्ष रानी सेठ, डॉ. लता नीखरा, ऊषा सुहाने, रश्मि डेेगरे आदि के सहयोग से हुआ।

Home / Gwalior / महिलाओं ने किया रैम्प वॉक, एक दूसरे को बांधे फ्रेंडशिप बैंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो