scriptथैलेसीमिया पेशेंट का जीवन बचाने महिला सदस्यों ने भी डोनेट किया ब्लड | Women members also donated blood to save the life of Thalassemia patie | Patrika News
ग्वालियर

थैलेसीमिया पेशेंट का जीवन बचाने महिला सदस्यों ने भी डोनेट किया ब्लड

जेसीआई ग्वालियर का कार्यक्रम

ग्वालियरSep 14, 2021 / 05:03 pm

Mahesh Gupta

थैलेसीमिया पेशेंट का जीवन बचाने महिला सदस्यों ने भी डोनेट किया ब्लड

थैलेसीमिया पेशेंट का जीवन बचाने महिला सदस्यों ने भी डोनेट किया ब्लड

ग्वालियर.
जेसीआई वीक के अंतर्गत जेसीआई ग्वालियर की ओर से सोमवार को ब्लड डोनेशन कैंप लगा। संस्था की महिला सदस्यों ने भी मानवता की सेवा के इस कार्यक्रम में बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया और अपना ब्लड थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए ब्लड डोनेट किया। शिविर में कुल 52 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ। फीमेल मेंबर्स का कहना था आज थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए ब्लड देकर खुशी का अनुभव हो रहा है। कई फीमेल ने पहली बार ब्लड दिया था। सभी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रमाण पत्र के आधार पर जिन सदस्यों ने ब्लड दिया है, वे एक वर्ष के अंदर किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड दिलवा सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक जितेंद्र जाजू, प्रभारी उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अनुराग गर्ग एवं जेसी मुकुल गुप्ता रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, सचिव आनंद शर्मा, कोषाध्यक्ष वैभव सिंघल, वीक चेयरमैन जेसी कपिल अग्रवाल, सुमित सिंघल, आकाश अरोरा आदि उपस्थित रहे।

Home / Gwalior / थैलेसीमिया पेशेंट का जीवन बचाने महिला सदस्यों ने भी डोनेट किया ब्लड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो