scriptUP Board Exam 2018 को लेकर प्रशासन एलर्ट | Administration alert for UP board exam 2020 | Patrika News
हमीरपुर

UP Board Exam 2018 को लेकर प्रशासन एलर्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।

हमीरपुरFeb 17, 2020 / 10:35 pm

Abhishek Gupta

UP Board Exam 2020

UP Board Exam 2020

हमीरपुर. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। 18 फरवरी से शुरू होने वाली जनपद में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद को सुपर जोन व सेक्टर जोन में बांटा गया है, जिससे जनपद में नकल विहीन परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जा सके। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी करने के लिए एक कंट्रोल रूम जनपद में बनाया गया है।
18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत हमीरपुर जनपद में हाईस्कूल में परीक्षार्थी 16,406 व इंटरमीडिएट में 14,964 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कुल मिलाकर 31,369 परीक्षार्थी 40 परीक्षा केंद्रों पर अपनी परीक्षा देंगे। जनपद में नकल विहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए हमीरपुर के जिलाधिकारी लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने बताया कि 18 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए जनपद के 40 परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं। जिले को चार सुपर जोन 4 जोनल व 13 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के पास 4 सचल दस्ते भी बनाए गए हैं, जो लगातार जनपद के परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करते रहेंगे। इसके साथ ही 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, जो जनपद में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराएंगे। इसके साथ ही 6 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर खास निगरानी रखी जा रही है, जिससे कहीं पर भी इस परीक्षा में नकल न हो सके।

Home / Hamirpur / UP Board Exam 2018 को लेकर प्रशासन एलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो