हमीरपुर

हमीरपुर में बेहोश पड़ा मतदान अधिकारी, पर कोई पुरसाहाल नहीं

panchayat elections Third phase : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत हमीरपुर के विकास खण्ड सुमेरपुर के टिकरौली बूथ में हो रहा मतदान

हमीरपुरApr 26, 2021 / 04:23 pm

Mahendra Pratap

हमीरपुर में बेहोश पड़ा मतदान अधिकारी, पर कोई पुरसाहाल नहीं

हमीरपुर. Hamirpur panchayat elections Third phase : यह चित्र देखने के बाद आप सोचने पर मजबूत हो जाएंगे कि आखिर यह आदमी जमीन पर क्यों गिर हैं। तो हम बताते हैं कि यह हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी (Voting officer unconscious) है। यह पिछले कई घंटों से बेहोश जमीन पर गिरा पड़ा है पर वहां कोई पुरसाहाल नहीं है। सूचना के बाद अभी तक न पुलिस मौके पर पहुंची है और न ही एम्बुलेंस।
UP Panchayat Polls Phase 3 Voting live: मतदान के दौरान हिंसा, प्रधान प्रत्याशी के बेटे को गोली मारी, फर्जी वोटिंग को लेकर फायरिंग, पथराव

अचानक तबीयत बिगड़ी :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत हमीरपुर के विकास खण्ड सुमेरपुर के टिकरौली बूथ में मतदान हो रहा है। यहां पेशे से शिक्षक मनोज कुमार की चुनाव ड्यूटी लगी है। वे पीठासीन अधिकारी हैं। अचानक तबीयत बिगड़ने पर वे बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद से अभी तक उन्हें कोई मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं कराई जा सकी है। इतना ही नहीं इस बूथ पर जमकर कोविड प्रोटोकॉल धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं :- ऐसा नहीं है कि यह हाल सिर्फ एक बूथ का है। जिले में कई जगह कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है। महिलाओं और पुरुषों की भीड़ एक साथ मतदान करने में लगी है। साथ ही एक मतदान अधिकारी भी बेहोश होकर पड़ा हुआ है। मगर उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी भी महज मूकदर्शक बनकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
20 जिलों में मतदान :- यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलियाए बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में मतदान हो रहा है।

Home / Hamirpur / हमीरपुर में बेहोश पड़ा मतदान अधिकारी, पर कोई पुरसाहाल नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.