scriptखनन घोटाला मामले में सीबीआई की रडार पर आईएएस जी श्रीनिवास लू, मांगे गये 2012 के दस्तावेज | IAS G. Srinivas Lu on CBI radar in mining scam case | Patrika News
हमीरपुर

खनन घोटाला मामले में सीबीआई की रडार पर आईएएस जी श्रीनिवास लू, मांगे गये 2012 के दस्तावेज

अवैध खनन घोटाला मामले में सीबीआई तीसरे दिन हमीरपुर में जांच कर रही है।

हमीरपुरNov 27, 2019 / 12:17 pm

आकांक्षा सिंह

खनन घोटाला मामले में सीबीआई की रडार पर आईएएस जी श्रीनिवास लू, मांगे गये 2012 के दस्तावेज

खनन घोटाला मामले में सीबीआई की रडार पर आईएएस जी श्रीनिवास लू, मांगे गये 2012 के दस्तावेज

 

हमीरपुर. अवैध खनन घोटाला मामले में सीबीआई तीसरे दिन हमीरपुर में जांच कर रही है। इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी रमेश मिश्रा के मुनीम जयकरन सिंह को तलब करके करीब 5 घंटे पूछताछ की व देर शाम खनिज विभाग में छापा मारकर और जरूरी दस्तावेजों को साथ ले लिया।

सीबीआई टीम ने मांगे पुराने दस्तावेज

सीबीआई टीम ने एडीएम और डीएम से मुलाकात करते हुए वर्ष 2012 में हुए मौरंग के पट्टों के दस्तावेज मांगे हैं। इसके साथ ही वर्ष 2012 में तत्कालीन डीएम जी श्रीनिवास लू भी सीबीआई की रडार में आते दिख रहे हैं। पता चला है कि हमीरपुर के पूर्व डीएम जी श्रीनिवास लू के विषय मे जानकारी जुटाना सीबीआई ने शुरू कर दिया है। सीबीआई ने हमीरपुर डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी से मुलाकात कर आईएएस जी श्रीनिवास लू से सम्बंधित मांगे दस्तावेज हैं।

हमीरपुर के दूसरे डीएम आए जांच के घेरे में

आईएएस जी श्रीनिवास लू समय मे हुए पट्टों की फ़ाइल सीबीआई ने की तलब की है। बता दें इस मामले में कई आईएएस अधिकारियों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब हमीरपुर के ये दूसरे डीएम हैं, जिनको सीबीआई ने रडार में लिया है।

Home / Hamirpur / खनन घोटाला मामले में सीबीआई की रडार पर आईएएस जी श्रीनिवास लू, मांगे गये 2012 के दस्तावेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो