हमीरपुर

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जाम लगाकर की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग

राठ कस्बे के दीवानपुरा मुहाल निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी।

हमीरपुरSep 19, 2018 / 01:07 pm

आकांक्षा सिंह

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जाम लगाकर की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग

हमीरपुर. राठ कस्बे के दीवानपुरा मुहाल निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। रिपोर्ट न लिखे जाने पर राठ महोबा मार्ग पर पोस्टमार्टम हाउस के सामने जाम लगा दिया। आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर तीन घंटे बाद जाम खुल सका।

यह भी पढ़ें – नशीली दवाओं की गिरफ्त में पुलिस वाले, स्मैक पीते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

दीवानपुरा मुहल्ला निवासी उमा 26 वर्ष पत्नी देवेंद्र यादव की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर झूलने से मौत हो गई थी। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। मंगलवार दुपहर मायके पक्ष के आधा सैकड़ा लोगों ने पोष्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए राठ महोबा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाये लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस व राहगीरों के साथ अभद्रता की गई। करीब तीन घंटे तक पनवाड़ी रोड जाम रखने के बाद परिजन कोतवाली गेट पहुंचे। जहां कोतवाली के सामने मुख्य मार्ग पर बैठ कर रोड जाम कर दिया। सीओ अभिषेक यादव व कोतवाली प्रभारी केदारनाथ सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने जाम नहीं हटाया। करीब तीन घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज होने पर जाम खुल सका। ददरी गांव निवासी मृतका के पिता प्रथ्वीराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मई सन 2013 में पुत्री उमा की शादी देवेंद्र के साथ की थी। शादी के समय क्षमता से अधिक दहेज देने के बावजूद ससुराली अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करते थे। आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने गला घोंट कर उसकी पुत्री की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें – योगी सरकार अब नहीं निकालेगी कोई सरकारी नौकरी, आया आदेश, बेरोजगारों को बड़ा झटका देने वाली खबर

Home / Hamirpur / महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जाम लगाकर की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.