scriptव्यापारी को अगवा कर लूटे गए 35 लाख में से 13 बरामद | 13 of the 35 lakh robbers kidnapped by trader | Patrika News
हनुमानगढ़

व्यापारी को अगवा कर लूटे गए 35 लाख में से 13 बरामद

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Nov 19, 2018 / 01:47 pm

adrish khan

ek lakh ki nagadi or jabat

व्यापारी को अगवा कर लूटे गए 35 लाख में से 13 बरामद

व्यापारी को अगवा कर लूटे गए 35 लाख में से 13 बरामद
– वारदात में इस्तेमाल पिस्तोल भी जब्त
– लूट के एक आरोपित को जेल व दो का बढ़वाया रिमांड
हनुमानगढ़. अगवा कर ईंट भ_ा व्यापारी से लूटे गए 35 लाख में से टाउन थाना पुलिस अब तक 13 लाख रुपए बरामद कर चुकी है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल पिस्तोल भी पुलिस जब्त कर चुकी है। लूट मामले में रिमांड पर चल रहे तीन आरोपितों में से एक की निशानदेही पर एक लाख रुपए और बरामद किए गए हैं। इस तरह अब तक पुलिस इस मामले में कुल 13 लाख रुपए बरामद कर चुकी है। शेष 22 लाख रुपयों की बरामदगी करने के प्रयासों में पुलिस जुटी है। रिमांड पर चल रहे तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। इनमें से नमनप्रीत सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी खन्नानगर पदमपुर को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। जबकि दीपक उर्फ दीपू पुत्र भूराराम नायक निवासी अमरगढ़ सादुलशहर व मोहित नायक पुत्र जगदीश नायक निवासी 20 एमएल सादुलशहर का पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड मंजूर करवाया है।
रिमांड अवधि के दौरान मोहित से एक लाख रुपए व दीपक से पिस्तौल बरामद किया गया है। नकदी व पिस्तौल दोनों के सादुलशहर स्थित घर से बरामद किए गए। मोहित व दीपक का पूछताछ कर शेष नकदी की बरामदगी के लिए 22 नवंबर तक रिमांड मंजूर करवाया गया है। इससे पहले नमनप्रीत की निशानदेही पर उसके घर से दो लाख रुपए बरामद किए गए थे। गौरतलब है कि टाउन के ईंट भ_ा व्यापारी अशोक कुमार से 22 सितम्बर की रात करीब आठ बजे नौरंगदेसर रोही में 35 लाख रुपए लूट लिए गए थे। वारदात उस समय हुई जब अशोक किशनगढ़ से पैसे की उगाही कर कर लौट रहे थे। उनकी कार को ड्राइवर विनोद मेघवाल चला रहा था। मैनांवाली व नौरंगदेसर के बीच चालक ने लघुशंका के लिए सडक़ किनारे कार रोकी। तभी पीछे से आधा दर्जन से अधिक युवक दूसरी कार में आए।
उनमें से एक युवक व्यापारी की कार में सवार हुआ और उसे लेकर भाग निकला। व्यापारी जब तक कुछ समझ पाता तब तक लुटेरे चक हरिपुरा तक पहुंच गए। वहां उससे 35 लाख रुपए की नकदी छीन ली तथा गाड़ी व व्यापारी को वहीं छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद मास्टर माइंड सविता उर्फ श्वेता अरोड़ा उर्फ तन्नू धवन निवासी टाउन, सुनील नायक निवासी जंडावाली, मानसिंह उर्फ डीसी, बबलू ओड, कालू उर्फ बलराम निवासी सुरेशिया, रोहिताश कुम्हार निवासी नाथांवाली थेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। 11 नवम्बर को दीपक, मोहित व नमनप्रीत भी धरे गए। लूट के इस मामले में लगातार नकदी की बरामदगी हो रही है।

Home / Hanumangarh / व्यापारी को अगवा कर लूटे गए 35 लाख में से 13 बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो