scriptराजस्थान में यहां दवाओं के रास्ते नशे के दलदल में धंस रही युवा पीढ़ी, अब पकड़ी गईं 540 नशीली गोलियां | 540 kinds of intoxicated medicines caught, one arrested in Bharatpur | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान में यहां दवाओं के रास्ते नशे के दलदल में धंस रही युवा पीढ़ी, अब पकड़ी गईं 540 नशीली गोलियां

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़Sep 23, 2018 / 03:28 pm

Nidhi Mishra

540 kinds of intoxicated medicines caught, one arrested in Bharatpur

540 kinds of intoxicated medicines caught, one arrested in Bharatpur

संगरिया हनुमानगढ़। नशा बिक्री पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने 540 नशीली गोलियों सहित एक युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक रायसिंह ने बताया कि उन्होंने गश्त के दौरान शनिवार रात करीब नौ बजे पशु चिकित्सालय के नजदीक अवैध तरीके से नशे के रुप में प्रयुक्त होने वाली 540 पारवास्पॉन गोलियों ले जाते हुए कस्बे के वार्ड 12 से अमित कुमार (30) पुत्र नरेश कुमार छिम्पा को पकड़ा। जिसे सुबह कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच थाना प्रभारी अरूण चौधरी कर रहे हैं। उनकी टीम में हवलदार सुभाषचंद्र, महादेव कांस्टेबल आदि शामिल रहे।
आपको बता दें कि प्रदेश के युवा अब नशे की लत से जूझ रहे हैं। लिहाज़ा नशे के जंजाल में जकड़े प्रदेश के युवाओं का रुख आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त होता जा रहा है।
राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा के बाद सबसे ज्यादा नशेड़ी राजधानी जयपुर में है। जयपुर जिला मुख्यालय से लेकर हर कस्बे और गांवों तक पसरे नशे के कारोबार को गुलाबी नगरी से ऑपरेट किया जा रहा है।
जयपुर से प्रदेश के हर कोने में नशे के कारोबार के एजेंट फैले हुए हैं और युवाओं को इस दलदल में धकेल रहे हैं। नशीली दवाइयों का नशे के रूप में इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है।
मेडिकल स्टोर नशीली दवाइयां बेखौफ बेच रहे हैं। ये सब जानते हुए भी ड्रग विभाग इस दिशा में ज़रा भी गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

विभाग के इसी ढुल-मुल कार्यशैली के चलते दवाई विक्रेता प्रतिबंधित दवाओं यानी ड्रग्स का बेधड़क अंदाज़ से बिक्री कर रहे हैं। खांसी की दवाई के रूप में प्रयोग होने वाली दवाइयां नशे के लिए प्रयोग की जा रही है। नशे के दलदल में फंसने वाले युवा फैंसीड्रिल, कोरैक्स आदि कफ सिरप का सेवन कर अपने नशे की तलब पूरी कर रहे हैं। नशे की ये तस्करी केवल कोटा और जयपुर तक ही सीमित नही है। कई बार पुलिस की ओर से पकड़े गए तस्करों से हुए खुलासे के बाद पुलिस को नशे के तस्करी लाइन क्रेक करने का रास्ता मिल गया है। नशे के एजेंट राजधानी जयपुर में फार्मेसी की दुकानों की आड़ में दवाओं का जखीरा सप्लाई कर रहे हैं।

Home / Hanumangarh / राजस्थान में यहां दवाओं के रास्ते नशे के दलदल में धंस रही युवा पीढ़ी, अब पकड़ी गईं 540 नशीली गोलियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो