scriptहनुमानगढ़ के पास किसान को लोक परिवहन बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने बस को लगाई आग | A farmer was crushed by a public transport bus near Hanumangarh, angry villagers set the bus on fire in front of the administration and police | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ के पास किसान को लोक परिवहन बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने बस को लगाई आग

हनुमानगढ़ के पास सूरतगढ़ फोनलेन पर गांव मक्कासर के पास हादसा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर, देरी से पहुंची पुलिस तो लगाया जाम

हनुमानगढ़May 24, 2024 / 12:37 pm

adrish khan

A farmer riding a bicycle was crushed by a public transport bus near Hanumangarh, angry villagers set the bus on fire in front of the administration and police

A farmer riding a bicycle was crushed by a public transport bus near Hanumangarh, angry villagers set the bus on fire in front of the administration and police

हनुमानगढ़. सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर गांव मक्कासर में लोक परिवहन बस ने शुक्रवार को साइकिल सवार किसान को कुचल दिया। इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई। बस चालक व परिचालक वाहन छोडकऱ मौके से फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मगर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के हादसे के करीब पौने घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर पहले बस की शीशे तोड़े। फिर बस को आग लगा दी। बाद में पुलिस व प्रशासन ने दमकल की मदद से आग बुझाई। मगर तब तक बस जलकर कबाड़ हो गई।
समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को मुआवजा देने, मौके पर देरी से पहुंचने के कारण पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने आदि मांगों को लेकर फोरलेन मार्ग पर धरना लगाकर रोड जाम कर रखी थी। इससे सडक़ के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात सुचारू करवानेे के लिए वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को निकालना शुरू किया। जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई व तहसीलदार हरीश कुमार ग्रामीणों की समझाइश के प्रयास में जुटे हुए थे।

देरी के कारण गुस्साकर लगाई आग

जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे गांव मक्कासर निवासी बलकार सिंह (55) पुत्र सुखदेव सिंह साइकिल पर सवार होकर डबलीराठान की तरफ अपने खेत जा रहा था। जब वह पांच नम्बर गली के सामने फोरलेन पर पहुंचा तो पीछे से आई लोक परिवहन बस ने उसे टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इससे बलकार सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना का पता जैसे ही ग्रामीणों को चला तो रोष फैल गया। ग्रामीण मृतक को संभालने में जुट गए। इस बीच चालक व परिचालक वहां से फरार हो गए। जबकि बस में सवार यात्री स्वत: ही नीचे उतर गए। इस बीच कई ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन को हादसे की जानकारी दी। ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के करीब पौने घंटे तक पुलिस व प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी तथा फोरलेन पर धरना शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मनीष मक्कासर, रणवीरसिंह मक्कासर सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

हत्या के प्रयास मामले में तीन जने गिरफ्तार

हनुमानगढ़. हत्या के प्रयास मामले में टाउन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि 29 जनवरी को जगदीश (29) पुत्र मदनलाल नायक निवासी वार्ड 11, अराईयांवाली ने मारपीट का मामला दर्ज कराया था। उसने रिपोर्ट दी थी कि गांव के कुछ व्यक्तियों ने उससे व उसके मित्र मुकेश पुत्र पृथ्वीराज से मारपीट की। इसमें वे दोनों गंभीर घायल हो गए, उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। पुलिस ने आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान मुकदमे में हत्या प्रयास की धारा जोड़ी गई। पुलिस ने अब इस प्रकरण में नौरंगराम पुत्र कालूराम, रणवीर पुत्र रजीराम व जीवनराम सभी निवासी अराइयांवाली को गिरफ्तार किया।

Hindi News/ Hanumangarh / हनुमानगढ़ के पास किसान को लोक परिवहन बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने बस को लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो