हनुमानगढ़

नशामुक्ति केंद्र में भर्ती युवक ने लगाया फंदा, पुलिस जांच में जुटी

ढाबां में चल रहे रिबर्थ नशामुक्ति केन्द्र में शुक्रवार दोपहर पंजाब के जिला मानसा के गांव बुन्दड़ निवासी युवक रमनदीप सिंह (25) पुत्र प्यारासिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

हनुमानगढ़Feb 22, 2020 / 09:00 pm

Kamlesh Sharma

संगरिया(हनुमानगढ़)। ढाबां में चल रहे रिबर्थ नशामुक्ति केन्द्र में शुक्रवार दोपहर पंजाब के जिला मानसा के गांव बुन्दड़ निवासी युवक रमनदीप सिंह (25) पुत्र प्यारासिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसने कमरे में कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिसने बठिंडा स्थित मैक्स हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
गांव ढाबां पुलिस चौकी प्रभारी राजूराम ने बताया कि रिबर्थ नशामुक्ति केंद्र के संचालक बठिंडा निवासी जसनदीप सिंह पुत्र जसवीर सिंह ने पुलिस थाने में इस आशय की मर्ग दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि 18 जनवरी को मृतक रमनदीप सिंह को उसके साढू हरबंशसिंह ने नशा छुड़वाने के लिए केंद्र में भर्ती करवाया था।
छह फरवरी को रिश्तेदार उसे डिस्चार्ज करवाकर ले गए। दो दिन बाद फिर से रिश्तेदार गगनदीप केंद्र में आए और दुबारा उसे भर्ती करवाकर चले गए। शुक्रवार दोपहर उसने केंद्र के स्टोर रुम में कपड़ों का फंदा लगा लिया।
इलाज के लिए उसे मैक्स हॉस्पिटल भटिंडा ले गए। जहां वेंटीलेटर पर उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना मानते हुए फिलहाल धारा 174 में मर्ग दर्ज की है।

Home / Hanumangarh / नशामुक्ति केंद्र में भर्ती युवक ने लगाया फंदा, पुलिस जांच में जुटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.