scriptबाल सभाओं में सम्मानित हुए सरकारी पाठशालाओं के पढ़ेसरी | Academic honors in government schools | Patrika News
हनुमानगढ़

बाल सभाओं में सम्मानित हुए सरकारी पाठशालाओं के पढ़ेसरी

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़May 09, 2019 / 12:11 pm

adrish khan

hanumangarh mein baal sabhao ka aayojan

बाल सभाओं में सम्मानित हुए सरकारी पाठशालाओं के पढ़ेसरी

बाल सभाओं में सम्मानित हुए सरकारी पाठशालाओं के पढ़ेसरी
– गांव-कस्बों में साधारण सभा व बाल सभा का आयोजन
– चालू शिक्षा सत्र के अंतिम कार्य दिवस पर होनहार विद्यार्थी को मिला सम्मान
हनुमानगढ़. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को बाल सभा व साधारण सभा का आयोजन किया गया। इनमें होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कक्षा छह, सात, नौ व ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जबकि कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। अलग-अलग स्कूलों में शिक्षा अधिकारी, कलक्टर सहित कई शिक्षा व प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। कालीबंगा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बाल सभा का आयोजन हनुमान मंदिर के पास किया गया। इसमें समसा के प्रोजेक्ट ऑफिसर हरलाल ढाका बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जबकि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ग्राम पंचायत जोड़कियां स्थित राउमावि की बाल सभा में शामिल हुए जो पंचायत भवन में हुई।
गौरतलब है कि अगले शिक्षा सत्र से जिले की सभी सरकारी स्कूलों में अब प्रत्येक महीने में तीन वृहद बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। एक बाल सभा का आयोजन अमावस्या के दिन व अन्य दो बाल सभा अमावस्या के आगे पीछे वाले शनिवार को छोड़ते हुए अन्य दो शनिवारों को किया जाएगा। जिले की सभी प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक की प्रत्येक स्कूल में इन बाल सभाओं का आयोजन किया जाना है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गांव के सार्वजनिक स्थल पर बालसभा का आयोजन कर उनमें अभिभावकों और ग्रामीणों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। मौजूदा शिक्षा सत्र के अंतिम कार्य दिवस पर गुरुवार को सभी सरकारी स्कूलों में बाल सभा का आयोजन हुआ। इसमें बाल सभा के साथ पैरेंटस-टीचर मीट, एसडीएमसी और एसएमसी की साधारण सभा का संयुक्त आयोजन भी हुआ। इसमें राजीव गांधी कॅरियर एप की जानकारी भी दी गई। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी, चिकित्सा विभाग की ओर से विभिन्न टीकों इत्यादि के बारे में बताया गया। बाल सभा में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

Home / Hanumangarh / बाल सभाओं में सम्मानित हुए सरकारी पाठशालाओं के पढ़ेसरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो