scriptमतदान जागरुकता को लेकर प्रशासन ने निकाला रोड शो | Administration shows off voting awareness | Patrika News
हनुमानगढ़

मतदान जागरुकता को लेकर प्रशासन ने निकाला रोड शो

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Apr 16, 2019 / 06:46 pm

Purushottam Jha

vote

मतदान जागरुकता को लेकर प्रशासन ने निकाला रोड शो

मतदान जागरुकता को लेकर प्रशासन ने निकाला रोड शो
-मतदाताओं को दिया मतदान करने का संदेश
…..फोटो…..
हनुमानगढ़. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को जिले भर में जिला प्रशासन की ओर से रोड शो का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के अलावा उपखंड मुख्यालयों पर भी रोड शो का आयोजन कर आमजन को लोकसभा में मतदान करने की अपील की गई। जिला मुख्यालय पर आयोजित रोड शो को जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने रवाना किया। कलक्ट्रेट परिसर से रवाना हुआ रोड शो परशुराम चौक, लाल चौक, अंबेडकर चौक, राजीव चौक होते हुए भारत माता चौक टाउन पहुंचा। यहां से फ्लाइ ओवर से होते हुए गुरूसर वाया टिब्बी रोड़ होते हुए हिसारिया अस्पताल के आगे से होते हुए चक ज्वालासिंह वाला, सतीपुरा फाटक, चूना फाटक, तिलक र्सिर्कल, करणी चौक होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचा। भारत स्काउट गाइड के अधिकारियों ने व्यवस्थाएं संभाली। एडीएम अशोक असीजा, सीइओ जिला परिषद परशुराम धानका, एसडीएम कपिल यादव, तहसीलदार वेदप्रकाश, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मुखराम कड़वासरा, एसई पीडब्ल्यूडी गुरनाम सिह, महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक शकुंतला चौधरी, नगर परिषद आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा, सीओ स्काउट भारत भूषण, विकास अधिकारी हनुमानगढ़ राधेराम रेवाड़, एडीइओ रणवीर शर्मा, कार्टूनिस्ट मस्तान सिंह, जिला साक्षरता अधिकारी अजय भार्गव, सहायक परियोजना अधिकारी राजकुमार छाबड़ा, जिला परिषद आईइसी समन्वयक पदमेश सिहाग आदि रोड शो में शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो