scriptअमृता हाट मेले में बिना रासायनिक खाद के देसी उत्पादों की रहेगी धूम | amrita haat | Patrika News
हनुमानगढ़

अमृता हाट मेले में बिना रासायनिक खाद के देसी उत्पादों की रहेगी धूम

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Jan 12, 2019 / 11:52 am

Purushottam Jha

amrita haat

अमृता हाट मेले में बिना रासायनिक खाद के देसी उत्पादों की रहेगी धूम


-कलक्टर ने मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की ली बैठक
-15 से 19 फरवरी तक जिला मुख्यालय पर लगेगा जिला स्तरीय अमृता हाट मेला
हनुमानगढ़. महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर तीसरी बार जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए 15 से 19 फरवरी तक इसका आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। मेले की खास बात यह कि इसमें बिना रसायनिक खाद के केर, सांगरी, फोफलिया, मंगोड़ी, पापड़ इत्यादि देसी उत्पादों की धूम रहेगी। मेले में स्वयं सहायता समूहों ( एसएसजी) के द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद लाख की चूडिय़ां, मोजड़ी, पेचवर्क, कांच जडाई, बंधेज, लहरिया, मोठड़ा, जयपुरी प्रिंट, चद्दरें इत्यादि भी लोगों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा मिट्टी के बने हुए बर्तन, टेराकोटा,पेपरमेशी वर्क, सलवार सूट, साडिय़ां, खाद्य उत्पादों में अचार, मुरब्बा, पापड़, भुजिया, सूखी सब्जियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर समन्वय से कार्य करें। खास बात यह कि इस बार मेले में जिले की प्रगतिशील महिला किसानों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी देने की भी व्यवस्था रहेगी। जिले में मशरूम की खेती कर रही प्रगतिशील किसान गायत्री समेत कई महिला उद्यमियों को इस मेले में आमंत्रित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने चिकित्सा, आरएसएलडीसी, उद्योग, कृषि, पंचायतीराज,सामाजिक न्याय अधिकारिता, यातायात पुलिस, इत्यादि विभाग के अधिकारियों को मेले में स्टॉल लगाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक शंकुतला चौधरी ने बताया कि मेले में इस बार झूलों की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकार और पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से मेले में प्रतिदिन पेंटिंग, रंगोली ,मेहंदी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बार कॉलेज और स्कूल स्टूडेंट्स को भी मेले का विजिट करवाया जाएगा। टाउन-जंक्शन के बीच जहां मेले लगते रहे हैं। संभवतया उसी स्थान पर मेला लगना संभावित है। बैठक में सीईओ जिला परिषद नवनीत कुमार, एसडीएम हनुमानगढ़ सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, सीएमएचओ डॉ. अरूण चमडिय़ा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, जिला उद्योग अधिकारी बजरंग सांगवा सहित अन्य मौजूद रहे।

Home / Hanumangarh / अमृता हाट मेले में बिना रासायनिक खाद के देसी उत्पादों की रहेगी धूम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो