scriptआपस में झगड़ा कर रहे लोगों में बीच-बचाव करना पड़ा व्यापारी को महंगा, लाठियों से हमला | Attack on businessman, snatching money in Hanumangarh Junction vegetab | Patrika News

आपस में झगड़ा कर रहे लोगों में बीच-बचाव करना पड़ा व्यापारी को महंगा, लाठियों से हमला

locationहनुमानगढ़Published: Nov 29, 2020 08:21:09 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित सब्जी मण्डी में रविवार को कई जनों ने व्यापारी पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए एक जने का मोबाइल फोन तोड़ दिया। हमलावरों पर व्यापारी की चेन व हजारों रुपए की नकदी छीनने के आरोप भी लगाए गए हैं।

आपस में झगड़ा कर रहे लोगों में बीच-बचाव करना पड़ा व्यापारी को महंगा, लाठियों से हमला

आपस में झगड़ा कर रहे लोगों में बीच-बचाव करना पड़ा व्यापारी को महंगा, लाठियों से हमला

आपस में झगड़ा कर रहे लोगों में बीच-बचाव करना पड़ा व्यापारी को महंगा, लाठियों से हमला
– जंक्शन सब्जी मण्डी की घटना
– मारपीट व छीनाझपटी का आरोप
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित सब्जी मण्डी में रविवार को कई जनों ने व्यापारी पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए एक जने का मोबाइल फोन तोड़ दिया। हमलावरों पर व्यापारी की चेन व हजारों रुपए की नकदी छीनने के आरोप भी लगाए गए हैं। घटना के बाद आक्रोशित फल-सब्जी के थोक व्यापारी जंक्शन थाने पहुंचे तथा परिवाद दिया। पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर 6 जनों के खिलाफ नामजद व 10-12 अन्य के खिलाफ मारपीट व छीनाझपटी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार अशोक कुमार (56) पुत्र मोहनलाल सिंधी निवासी जंक्शन ने रिपोर्ट दी कि वह रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सब्जी मण्डी स्थित अपनी दुकान में बैठा था। तभी केशव शोरगर, नरेश कुमार, रविन्द्र कुमार, बाबू, रतनलाल, गुरदीप व 10-12 अन्य आए तथा मारपीट शुरू कर दी। हरीश नाम का युवक छुड़वाने आया तो उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। मारपीट कर हमलावर उसकी सोने की चेन व 25 हजार रुपए की नकदी छीनकर भाग गए। मामले की जांच एएसआई रामेश्वरलाल सिंवर को सौंपी गई है।
क्यों हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार व्यापारी से मारपीट की घटना से पहले सब्जी मण्डी में दो युवक आपस में झगड़ा रहे थे। व्यापारी अशोक सिंधी ने बीच-बचाव कर उन्हें शांत किया। इसके कुछ देर बाद हमला करने वाले लोगों ने अशोक सिंधी के भतीजे पर हमला कर दिया। अशोक कुमार भतीजे को छुड़ाने गए तो उनसे भी मारपीट शुरू कर दी। सुबह आपस में झगड़ा करने वाले युवकों के बीच जाकर मामला शांत करने की बात को लेकर हमलावरों ने व्यापारी पर हमला किया। सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना था कि अगर मण्डी के व्यापारी मौके पर एकत्रित नहीं होते तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना की सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस भी मौके पर पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो