scriptबाइक चोरों ने उड़ाए शहरवासियों के होश, चोरों पर नहीं लग रही लगाम | Bike thieves fly in the streets of the city, do not look at thieves | Patrika News
हनुमानगढ़

बाइक चोरों ने उड़ाए शहरवासियों के होश, चोरों पर नहीं लग रही लगाम

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Jan 14, 2019 / 09:38 pm

adrish khan

nahi lag rahi choro per lagaam

बाइक चोरों ने उड़ाए शहरवासियों के होश, चोरों पर नहीं लग रही लगाम

शहर से फिर एक और बाइक चोरी
– सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन संदिग्ध
हनुमानगढ़. शहर में बाइक चोरों पर लगाम लगती नहीं दिख रही। टाउन में निजी अस्पताल के सामने से एक साथ तीन बाइक चोरी की वारदात के आरोपित अभी पुलिस के हत्थे भी नहीं चढ़े कि जंक्शन से एक और बाइक चोरी हो गई है। रोडवेज डिपो के पास स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र के बाहर से चुराई गई बाइक के संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस ने प्रशिक्षण केन्द्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो तीन जने नजर आए। इनमें से एक जने का चेहरा साफ नजर आ रहा है। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास में जुटी है। जानकारी के अनुसार गांव मानकसर निवासी युवक तीन दिन पहले जंक्शन में रोडवेज डिपो के पास स्थित प्रशिक्षण केन्द्र आया। उसने बाइक केन्द्र के बाहर खड़ी कर दी। कुछ देर बाद वापस आया तो बाइक गायब थी। उसने जंक्शन थाने में सूचना दी। पुलिस ने रोडवेज डिपो के पास अभय कमांड कंट्रोल रूम से जुड़े सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची तो उसमें संदिग्ध नजर आए। बाइक चुराने की पूरी वारदात कैमरों में कैद हो गई। दो जने चोरी की बाइक पर तथा तीसरा अपने साथ लाई गई बाइक पर वहां से चंपत हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद युवक की तस्दीक करने के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दी है।
इधर, संदिग्धों पर नजर
टाउन में बेनीवाल अस्पताल के सामने से तीन मोटर साइकिल चोरी के मामले में पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है। संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। कबाड़ की दुकानों पर भी एक-दो दिन में बेचे गए मोटर साइकिलों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। गौरतलब है कि 11 जनवरी को डॉ. अभिनीत झींझा पुत्र नवरत्न जाट निवासी वार्ड 23 टाउन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेनीवाल अस्पताल के पास ऑफिस है। दस जनवरी की रात को दो जने अस्पताल के बाहर खड़ी तीन बाइक चोरी कर ले गए। इनमें एक बाइक उसकी खुद की है। जबकि दो अन्य बाइक अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों सोहनलाल पुत्र चूनाराम निवासी पीलीबंगा व युवराज पुत्र साहबराम पूनिया निवासी ताखरांवाली की है। सुबह करीब पांच बजे उन्हें चोरी का पता लगा। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो करीब साढ़े चार बजे दो जने बाइक चोरी करते नजर आए। इन्होंने पहले दो बाइक चोरी की। कुछ समय बाद दोबारा आए और तीसरी बाइक चुराकर ले गए। पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि चोरी हुई दो बाइक टाउन क्षेत्र से ही अलग-अलग जगहों पर खड़ी बरामद हो गई।

Home / Hanumangarh / बाइक चोरों ने उड़ाए शहरवासियों के होश, चोरों पर नहीं लग रही लगाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो