scriptजल्दी पैसे कमाने के लालच में बेचने लगा चिट्टा | Chitta | Patrika News
हनुमानगढ़

जल्दी पैसे कमाने के लालच में बेचने लगा चिट्टा

नोहर में तीस ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में २० किलोग्राम पोस्त जब्त
 

हनुमानगढ़Oct 23, 2019 / 12:39 pm

Manoj

,,

जल्दी पैसे कमाने के लालच में बेचने लगा चिट्टा,दीपावली पवर् पर दुकाने सजी ,जल्दी पैसे कमाने के लालच में बेचने लगा चिट्टा

हनुमानगढ़. / नोहर. नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिट्टे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात गश्त के दौरान नोहर पुलिस थाना के एसआई बाबूलाल मीणा मय जाब्ता रामसरा-फेफाना मार्ग पर जा रहे थे। पुलिया के पास सामने से आ रही कार मुड़कर वापस जाने लगी। लेकिन कार अचानक बंद हो गई।

पुलिस दल ने कार चालक को पकड़ लिया। उसकी पहचान तहसील के ढाणी अराईयांन निवासी जगविन्द्र सिंह (३०) उर्फ जग्गी पुत्र गुरतेजसिंह जटसिख के रूप में हुई। एसआई बाबूलाल मीणा ने बताया कि जगविन्द्र उर्फ जग्गी से ३० ग्राम चिट्टा स्मैक बरामद की गई। आरोपी जगविन्द्र सिंह किराए पर कार चलाता था। वह तहसील के गांव रामसरा के रहने वाले बलवीर पुत्र मुख्त्यार सिंह बाजीगर के सम्पर्क में आ गया।
उसने अधिक रुपए कमाने का लालच देकर इस धंधे से जोड़ लिया। उसने बताया कि पैसे कमाने के लालच में पिछले लम्बे समय से चिट्टा लेकर बेचने का काम कर रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई में एसआई बाबूलाल मीणा के साथ एसआई महेन्द्र राठौड़, सोहनलाल, विनोद कुमार, पवन कुमार व शमशाद शामिल रहे। मामले की जांच खुईयां एसएचओ जगदीश कड़वासरा को सौंपी गई है।(नसं.)
२० किलोग्राम पोस्त जब्त, एक गिरफ्तार
हनुमानगढ़. नशे पर लगाम लगाने को लेकर चलाए जा रहे पुलिस के विशेष अभियान के तहत जंक्शन पुलिस ने मंगलवार सुबह बाइपास पर कार सवार युवक से २० किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। पोस्त व कार जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जंक्शन थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि एसपी राशि डोगरा के निर्देशन में एसआई विशु वर्मा मय जाब्ता गश्त करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में बाइपास पर पहुंची। वहां अल्टो कार आती दिखी। संदिग्ध लगने पर उसको रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें २० किलोग्राम पोस्त बरामद हुआ।
कार चालक की पहचान कृष्ण कुमार (34) पुत्र कालूराम वाल्मीकि निवासी चक सात डीबीएल, डबलीखुुर्द हाल वार्ड 42, सुरेशिया के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर पोस्त की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ शुरू कर दी गई है। कार्रवाई दल में हैड कांस्टेबल कमलजीत सिंह, मनीष कुमार, प्रकाश व कांस्टेबल महंगा सिंह शामिल रहे। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच सदर थाना प्रभारी लखवीर सिंह कर रहे हैं।

Home / Hanumangarh / जल्दी पैसे कमाने के लालच में बेचने लगा चिट्टा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो