scriptवॉलीबाल में पदक जीतकर हनुमानगढ़ आई बेटियों का अभिनंदन | Congratulations to daughters who came to Hanumangarh by winning medals | Patrika News
हनुमानगढ़

वॉलीबाल में पदक जीतकर हनुमानगढ़ आई बेटियों का अभिनंदन

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. खेलो इंडिया के तहत असम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबाल में सिल्वर जीत कर आई बेटियों का हनुमानगढ़ पहुंचने पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एडीएम अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका व पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने स्वागत किया।

हनुमानगढ़Jan 20, 2020 / 10:37 pm

adrish khan

वॉलीबाल में पदक जीतकर हनुमानगढ़ आई बेटियों का अभिनंदन

वॉलीबाल में पदक जीतकर हनुमानगढ़ आई बेटियों का अभिनंदन

वॉलीबाल में पदक जीतकर हनुमानगढ़ आई बेटियों का अभिनंदन
– जिला कलक्टर ने किया स्वागत
– प्रदेश टीम की कुल 12 में से छह खिलाड़ी सिलवाला खुर्द की
हनुमानगढ़. खेलो इंडिया के तहत असम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबाल में सिल्वर जीत कर आई बेटियों का हनुमानगढ़ पहुंचने पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एडीएम अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका व पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने स्वागत किया। जिला कलक्टर ने सभी छह खिलाडिय़ों सुमन भाम्भू, मनीता भांभू, अनीता, अल्पना, कविता, लवप्रीत कौर व उनके प्रशिक्षक बसंतसिंह मान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटियां जिले का नाम रोशन कर रही है। यह हम सब के लिए सुखद है।
कोच बसंतसिंह मान ने बताया कि खेलो इंडिया में राजस्थान की कुल 12 खिलाडिय़ों की टीम में छह खिलाड़ी टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत सिलवाला खुर्द से थी। खास बात यह कि 12 खिलाडिय़ों में से जो 6 खिलाड़ी फाइनल मैच में टीम की ओर से खेली, उनमें छह खिलाड़ी सिलवाला खुर्द की ही बेटियां थी। जबकि शेष छह खिलाड़ी अतिरिक्त के रूप में रही। फाइनल मैच वे पश्चिमी बंगाल से काफी नजदीकी मुकाबले 25-23, 23-25, 25-23 और 26-24 से हार गए थे। जबकि लीग मैच में राजस्थान की टीम ने पश्चिमी बंगाल को 3-0 से मतलब 25-17,25-22 और 25-17 से हराया था। अभिनदंन के दौरान आत्माराम भांभू, चौधरी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अब्दुल खालिद आदि मौजूद रहे थे।

Home / Hanumangarh / वॉलीबाल में पदक जीतकर हनुमानगढ़ आई बेटियों का अभिनंदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो