scriptहर तरफ दिवाली सा माहौल, भगवामय हुआ वातावरण | Diwali like atmosphere everywhere, atmosphere filled with saffron | Patrika News
हनुमानगढ़

हर तरफ दिवाली सा माहौल, भगवामय हुआ वातावरण

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले में सोमवार को हर तरफ दिवाली सा माहौल रहा। सुबह के वक्त अध्योध्या मंदिर में जैसे ही रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ लोग हाथ जोडकऱ श्रीराम की वंदना में जुट गए। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिरों में शंखनाद शुरू कर दिया गया।
 

हनुमानगढ़Jan 22, 2024 / 08:39 pm

Purushottam Jha

हर तरफ दिवाली सा माहौल, भगवामय हुआ वातावरण

हर तरफ दिवाली सा माहौल, भगवामय हुआ वातावरण

हर तरफ दिवाली सा माहौल, भगवामय हुआ वातावरण
-घरों में सजाई दीपमाला, जगमग हुए घर- मंदिर
-जगह-जगह लगाया भंडारा, श्रीराम के जयघोष से गंूजा हनुमानगढ़
हनुमानगढ़. जिले में सोमवार को हर तरफ दिवाली सा माहौल रहा। सुबह के वक्त अध्योध्या मंदिर में जैसे ही रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ लोग हाथ जोडकऱ श्रीराम की वंदना में जुट गए। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिरों में शंखनाद शुरू कर दिया गया। मौजूद श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम-जय श्रीराम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। जगह-जगह एलईडी स्क्रीन के जरिए लोगों को अध्योध्या मंदिर का लाइव प्रसारण दिखाया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोह में कार सेवकों का सम्मान किया गया। शाम होते ही दीप जलाने तथा आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। पूरे दिन घरों व मंदिरों में सुंदरकांड पाठ चलता रहा। टाउन में राजा कोठी स्थित बालाजी धाम में एलर्डडी स्क्रीन पर लोगों को लाइव दिखाया गया। इस मौके पर भगवान सिंह खुड़ी व सुनील शर्मा ने बताया कि मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। टाउन की नई धान मंडी में आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रिणवा थे। इस मौके पर व्यापारियों ने विधायक व सभापति का माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर अथितियों व व्यापारियों द्वारा दीप प्रवज्वलित कर केक काटा गया व सभी का मुंह मीठा करवाया गया। रामलला के गर्भगृह में प्रवेश करने के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। अयोध्या से लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर रमन सराफ, पवन पाहुजा, सतीश कामरा, सुनील गर्ग, प्यारेलाल, पूर्व प्रधान अमृतलाल गर्ग, शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजय सराफ,बासी गर्ग योगेश, कालू नागपाल, लाला सराफ, चेतन दादरी, प्रेम बंसल, दर्शन गर्ग मदन धीगड़ा, बाबूलाल दूगड़, श्यामलाल मिढा व फूडग्रेड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, घनश्याम भादू आदि उपस्थित थे ।
शंखनाद के साथ खिले चेहरे, गोविंद धाम गोशाला में गूंजे जय श्रीराम के नारे
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित गोविंद धाम गोशाला में सोमवार को माहौल राममय रहा। अल सुबह से युवतियां गोशाला परिसर में श्रीराम की चरण पादुका सहित अन्य रंगोली बनाने में जुट गई। जैसे ही अयोध्या में श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शुरू हुआ, वैसे ही स्थानीय गोशाला में बनी मंदिर में शंखनाद शुरू हो गया। जयश्रीराम के नारे गूंजने लगे। महिला, युवक, बुजुर्ग हर वर्ग के लोग एलईडी स्क्रीन के आगे हाथ जोड़ खड़े हो गए। कुछ बुजुर्ग तो भाव विभोर हो गए। उनके आंखों से आंसू निकल पड़े। इस दौरान सुंदरकांड पाठ हुआ। कार सेवकों का सम्मान किया गया। भंडारा भी लगाया गया। गोशाला समिति के इंद्र हिसारिया, भरत चावला, मनीष बत्रा, मुकेश महर्षि, जयकिशन चावला (लवली), गोशाला प्रबंधक रामकुमार सहित अन्य ने व्यवस्थाएं संभाली।

Hindi News/ Hanumangarh / हर तरफ दिवाली सा माहौल, भगवामय हुआ वातावरण

ट्रेंडिंग वीडियो