scriptहनुमानगढ़ जिले में आज से नामांकन पत्र दाखिले का कार्य गति पकडऩे की उम्मीद | En el distrito de Hanumangarh, se espera que la carta de inscripcin d | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले में आज से नामांकन पत्र दाखिले का कार्य गति पकडऩे की उम्मीद

– हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद कुमार ने भरा नामांकन पत्र, हनुमानगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामप्रताप आज दोपहर बाद करेंगे नामंाकन पत्र दाखिल
– हनुमानगढ़ जिले की पांच विधानसभाओं में पांच दिन में मात्र 11 नामांकन पत्र हुए थे दाखिल
– आज गति पकड़ेगा नामांकन अभियान, सभी विधानसभाओं में आज सर्वाधिक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

हनुमानगढ़Nov 17, 2018 / 01:53 pm

Manoj

hanumangarh

hmh

हनुमानगढ़. जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर आज नामांकन पत्र दाखिले का कार्य गति पकड़ेगा। प्रशासन के अनुसार आज सर्वाधिक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद कुमार ने नामांकन पत्र भरा है। हनुमानगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामप्रताप आज दोपहर बाद नामंाकन पत्र दाखिल करेंगे।
हनुमानगढ़ जिले में नामांकन दाखिले के पहले दिन सोमवार से शुक्रवार शाम पांच बजे तक पांच दिनों में मात्र 11 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। इसमें हनुमानगढ़ से तीन, नोहर से तीन, भादरा से दो, पीलीबंगा से दो और संगरिया से एक मात्र नामंाकन पत्र दाखिल हुआ था।

हनुमानगढ़ जिले में विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को नामांकन दाखिले के पांचवें दिन जिले भर में कुल सात प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। इसमें शुक्रवार को भादरा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजीव बेनीवाल पुत्र दयाराम ने नामाकंन भरा। पीलीबंगा में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद गोठवाल पुत्र तुलसीदास व निर्दलीय प्रत्याशी रूपराम पुत्र बाबू सिंह ने नामांकन दाखिल किया।
नोहर से निर्दलीय प्रत्याशी रामकिशन पुत्र नंदराम ने नामांकन दाखिल किया। हनुमानगढ़ से आम आदमी पार्टी के दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें सुरेन्द्र पाल पुत्र लालचंद और करनैल सिंह पुत्र बाबू सिंह ने नामांकन भरा। इसके अलावा निर्दलीय निरंजन सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया।

Home / Hanumangarh / हनुमानगढ़ जिले में आज से नामांकन पत्र दाखिले का कार्य गति पकडऩे की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो