scriptइंदिरा नहर क्षेत्र के किसानों को रबी बिजाई के लिए मिल सकता है पूरा पानी | Farmers of Indira canal area can get full water for Rabi crop | Patrika News
हनुमानगढ़

इंदिरा नहर क्षेत्र के किसानों को रबी बिजाई के लिए मिल सकता है पूरा पानी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़Sep 25, 2018 / 10:48 am

Rajaender pal nikka

rabi crop

इंदिरा नहर क्षेत्र के किसानों को रबी बिजाई के लिए मिल सकता है पूरा पानी

पौंग बांध में दो लाख क्यूसेक पानी की आवक, बीबीएमबी में शेयर निर्धारण को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की औपचारिक बैठक हलांकि सभी सदस्यों के नहीं पहुंचने के कारण सोमवार को नहीं हो सकी। लेकिन राजस्थान के शेयर पर मौजूद सदस्यों ने चर्चा जरूर की। इसमें सभी ने तीस सितम्बर तक राजस्थान के शेयर को यथावत रखने पर सहमति दी। चंडीगढ़ में नहरी पानी को लेकर बीबीएमबी में हुई चर्चा के दौरान जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता केएल जाखड़ ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
उन्होंने बताया कि बांधों के जल ग्रहण क्षेत्रों में इस सप्ताह अच्छी बारिश हुई है। इससे बांधों में आवक बढ़ गई है। जो भविष्य में राजस्थान के किसानों को राहत देने वाली है। उन्होंने बताया कि २४ सितम्बर को पौंग बांध में दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी की आवक हुई। इससे पौंग बांध का जल स्तर बढक़र १३८५ फीट हो गया। इसी तरह भाखड़ा में ४४००० क्यूसेक पानी की आवक हुई। इससे भाखड़ा बांध का लेवल बढक़र १६५४ हो गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश अभी और हो सकती है। इस स्थिति में बांधों में आगे भी अच्छी आवक हो सकती है।
इससे राजस्थान के किसानों को अक्टूबर में रबी बिजाई के लिए मांग के अनुसार सिंचाई पानी मिलने की संभावना है। हलांकि जल संसाधन विभाग के अधिकारी यह स्थिति स्पष्ट करने से बच रहे हैं कि अक्टूबर में कितना पानी चलेगा। मुख्य अभियंता जाखड़ ने बताया कि तीस सितम्बर से पहले हनुमानगढ़ में जल परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाकर जनप्रतिनिधियों की राय जानेंगे। उपलब्ध पानी को कैसे चलाना है, इस बारे में विस्तृत चर्चा के बाद ही रेग्यूलेशन की स्थिति स्पष्ट करेंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इंदिरागांधी नहर को तीन में एक समूह में चलाया जा रहा है। आवक इसी तरह से कुछ दिन और जारी रहने पर अक्टूबर माह में इंदिरागांधी नहर को चार में दो समूह में चलाया जा सकता है। इससे रबी बिजाई करने में किसानों को सिंचाई पानी की दिक्कत नहीं आएगी। कमजोर मानसून के चलते बांध अब तक खाली थी।
लेकिन जाते मानसून ने राजस्थान के लिए अच्छे संकेत दिए हैं। पौंग बांध में सर्वाधिक करीब 50 प्रतिशत शेयर राजस्थान का निर्धारित है। जबकि इंदिरागांधी नहर में पौंग बांध से ही ज्यादातर पानी की आपूर्ति होती है। इंदिरागांधी नहर से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलेमर, नागौर, बाड़मेर, झुंझुंनू, सीकर आदि जिलों को पानी उपलब्ध हो रहा है।

Home / Hanumangarh / इंदिरा नहर क्षेत्र के किसानों को रबी बिजाई के लिए मिल सकता है पूरा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो