scriptआक्षेपों का निस्तारण कर 31 तक तैयार करेंगे अंतिम मतदाता सूची | Final voter list will be prepared by disposing off attacks by 31 | Patrika News
हनुमानगढ़

आक्षेपों का निस्तारण कर 31 तक तैयार करेंगे अंतिम मतदाता सूची

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. भाखड़ा खंड द्वितीय में ३९ बीके के चुनाव करवाने को लेकर जल संसाधन विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद अब विभाग ने आक्षेप मांगने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को खंड द्वितीय के कार्मिक वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। आक्षेप प्राप्त होने के बाद इनका निस्तारण करके ३१ अगस्त तक अंतिम मतदाता सूची तैयार करने की तैयारी है।

हनुमानगढ़Aug 14, 2019 / 09:05 pm

Purushottam Jha

nahar

आक्षेपों का निस्तारण कर 31 तक तैयार करेंगे अंतिम मतदाता सूची

आक्षेपों का निस्तारण कर 31 तक तैयार करेंगे अंतिम मतदाता सूची
-सितम्बर मध्य में नहरी चुनाव होने की संभावना
……..फोटो…….
हनुमानगढ़. भाखड़ा खंड द्वितीय में ३९ बीके के चुनाव करवाने को लेकर जल संसाधन विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद अब विभाग ने आक्षेप मांगने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को खंड द्वितीय के कार्मिक वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। आक्षेप प्राप्त होने के बाद इनका निस्तारण करके ३१ अगस्त तक अंतिम मतदाता सूची तैयार करने की तैयारी है। इसके बाद तय कैलेंडर के अनुसार नहरी चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार भाखड़ा खंड द्वितीय में कुल ६९ बीके गठित किए गए हैं। इसमें ३० बीके में चुनाव पहले हो चुके हैं। अब शेष ३९ बीके के चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर वोटर लिस्ट बनाकर संबंधित गांवों में चस्पा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जायका प्रोजेक्ट के तहत निर्माण के बाद जल उपयोक्ता संगम के चुनाव करवाने जरूरी हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस बार नए नियमों के तहत वोटर लिस्ट तैयार किए गए हैं। इसमें पति के साथ पत्नी का वोट भी जोड़ा गया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि इस बार नौ नए प्रोजेक्ट भी भाखड़ा में स्वीकृत किए गए हैं। इसके काम समय पर शुरू हो सकें, इसकी तैयारी पूरी करने में लगे हुए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार चुनाव में सवा लाख से अधिक किसान अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। औसतन हर चक में ४५० के करीब किसान हैं। इस तरह प्रति बीके ३००० किसानों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है। भाखड़ा द्वितीय खंड में कुल ३९ बीके के चुनाव होने जा रहे हैं। अब सभी को ३१ अगस्त का इंतजार है। अगर इस दिन अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाता है तभी चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।

Home / Hanumangarh / आक्षेपों का निस्तारण कर 31 तक तैयार करेंगे अंतिम मतदाता सूची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो