scriptफूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के दो पद पर होंगे चुनाव, तीन निर्विरोध निर्वाचित | Foodgrain Merchants Association will hold two elections, three elected | Patrika News
हनुमानगढ़

फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के दो पद पर होंगे चुनाव, तीन निर्विरोध निर्वाचित

फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के दो पद पर होंगे चुनाव, तीन निर्विरोध निर्वाचित- व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के चुनाव में सहसचिव निर्विरोध, अन्य पदों पर दो-दो उम्मीदवार मैदान में

हनुमानगढ़Sep 14, 2019 / 11:51 am

Anurag thareja

फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के दो पद पर होंगे चुनाव, तीन निर्विरोध निर्वाचित

फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के दो पद पर होंगे चुनाव, तीन निर्विरोध निर्वाचित


फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के दो पद पर होंगे चुनाव, तीन निर्विरोध निर्वाचित
– व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के चुनाव में सहसचिव निर्विरोध, अन्य पदों पर दो-दो उम्मीदवार मैदान में

हनुमानगढ़. फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के चुनावों में कोषाध्यक्ष अमित गोदारा, उपाध्यक्ष गगनदीप सोडा व सहसचिव अशोक कुमार निर्विरोध चुने गए हैं। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के चुनाव में सहसचिव पद पर विकास हिसारिया को निर्विरोध चुना गया है। शिक्षा समिति के चुनाव में सचिव पद पर मनोज कुमार व सुरेंद्र गोयल ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके चलते सहसचिव पद को छोड़ अन्य सभी पदों पर दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैंं। फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर अमित गोदारा व अमित खेड़ा ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें अमित खेड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जानकारी के अनुसार अमित गोदारा की सपोर्ट में अमित खेड़ा ने डमी फार्म भरा था। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर केवल एक ही नामांकन जमा हुआ था। जांच करने के बाद निर्विरोध चुना गया है। अब एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पवन कुमार कंदोई व जिनेंद्र जैन आमने-सामने हैं। सचिव पद पर नरोत्तम सिंगला व संजय कुमार जैन चुनाव लड़ रहे हैं। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अशोक जिंदल व अजय कुमार सर्राफ चुनाव लड़ रहे हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए दुलीचंद जलांधरा व अतुल धींगड़ा आमने-सामने चुनावी मैंदान में हैं। सचिव पद पर विजय कुमार बंसल व राधाकृष्ण सिंगला दो उम्मीदवार हैं और कोषाध्यक्ष पद पर भी हरिकिशन खदरिया व कमल कुमार जैन उम्मीदवार हैं। मतदान 15 सिंतबर को सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगा। इसके पश्चात मतगणना होगा। चुनाव अधिकारी के अनुसार मतदान व मतगणना भटनेर पैलेस में होगी।

Home / Hanumangarh / फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के दो पद पर होंगे चुनाव, तीन निर्विरोध निर्वाचित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो