scriptप्रहरी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश, आंदोलनकारियों ने दे रखा है पांच दिन का अल्टीमेटम | For the arrest of the accused in the murder of Sentinel, Dabish, agita | Patrika News
हनुमानगढ़

प्रहरी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश, आंदोलनकारियों ने दे रखा है पांच दिन का अल्टीमेटम

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़May 25, 2019 / 12:26 pm

adrish khan

nohar mein jail prahri ki hatya ka mamla

प्रहरी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश, आंदोलनकारियों ने दे रखा है पांच दिन का अल्टीमेटम

प्रहरी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश, आंदोलनकारियों ने दे रखा है पांच दिन का अल्टीमेटम
– गिरफ्तारी नहीं होने पर 31 को नोहर-दिल्ली मार्ग जाम करने की चेतावनी
– जेल प्रहरी की हत्या का मामला
नोहर. उप कारागार के प्रहरी सुखदास स्वामी की मारपीट से मौत मामले में पुलिस ने आरोपियों की तेजी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के कई दलों ने शनिवार को उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मगर आरोपी हत्थे नहीं चढ़े। आंदोलनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को पांच दिन का अल्टीमेटम दे रखा है। उधर, शुक्रवार को वार्ता में सहमति बनने के बाद मेडिकल बोर्ड से प्रहरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिर देर शाम उसका दाह संस्कार करवा दिया गया।
गौरतलब है कि 29 अप्रेल शाम को जेल प्रहरी सुखदास स्वामी गांव खुईयां से बाइक पर रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए आ रहा था। गोरखाना के पास नोहर निवासी अजरूदीन पठान, हरियाणा निवासी मणी व तीन-चार अन्य ने लाठी, सरियों आदि से सुखदास पर हमला कर दिया। गंभीर घायल सुखदास ने 22 मई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर में दम तोड़ दिया था। इससे गुस्साए परिजनों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने गुरुवार को नोहर थाने के समक्ष प्रहरी का शव रखकर धरना लगा दिया था जो दो दिन तक चला। आखिरकार हमलावरों की गिरफ्तारी, पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने, मृतक को शहीद का दर्जा दिलाने आदि मांगों को लेकर 24 घंटे से अधिक समय से चल रहा परिजनों व ग्रामीणों का आंदोलन शुक्रवार को वार्ता में बनी सहमति के बाद स्थगित कर दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को संघर्ष समिति ने पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में 31 को नोहर-दिल्ली मार्ग पर जाम लगाने की घोषणा की गई। इस प्रकरण में पुलिस तीन जनों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने पर गुरुवार को एसपी ने खुईंया थाने के तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया था।

Home / Hanumangarh / प्रहरी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश, आंदोलनकारियों ने दे रखा है पांच दिन का अल्टीमेटम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो