scriptजिले में चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत दो जनों ने लगाया फंदा, दो बने हादसे का शिकार | Four people died in four separate incidents in the district Two people | Patrika News
हनुमानगढ़

जिले में चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत दो जनों ने लगाया फंदा, दो बने हादसे का शिकार

जिले में चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौतदो जनों ने लगाया फंदा, दो बने हादसे का शिकार
हनुमानगढ़. जिले में सोमवार व मंगलवार को चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत हो गई। इनमें से दो जनों ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। जबकि दो जने हादसे में काल का ग्रासबन गए।ट्रेन की चपेट में आने से मौत

हनुमानगढ़Sep 17, 2019 / 10:01 pm

Anurag thareja

,

जिले में चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत दो जनों ने लगाया फंदा, दो बने हादसे का शिकार,जिले में चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत दो जनों ने लगाया फंदा, दो बने हादसे का शिकार,जिले में चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत दो जनों ने लगाया फंदा, दो बने हादसे का शिकार,जिले में चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत दो जनों ने लगाया फंदा, दो बने हादसे का शिकार

जिले में चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत
दो जनों ने लगाया फंदा, दो बने हादसे का शिकार

हनुमानगढ़. जिले में सोमवार व मंगलवार को चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत हो गई। इनमें से दो जनों ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। जबकि दो जने हादसे में काल का ग्रास
बन गए।
ट्रेन की चपेट में आने से मौत
नोहर. दमा पीडि़त वृद्ध की मंगलवार सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूर्ण करवाई। एएसआई महेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि खेती किसानी करने वाला तहसील के गांव जसाना के वार्ड एक निवासी राजेन्द्र कुमार (62) पुत्र पतराम शर्मा लंबे समय से श्वांस रोग से पीडि़त था।
आम दिनों की तरह मंगलवार को भी वह गांव भूकरका व जसाना के बीच स्थित अपने खेत गया हुआ था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 7 बजे सादुलपुर से हनुमानगढ़ की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 04777 की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई श्रवण कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की। मंगलवार दोपहर को मृतक का यहां राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।(नसं.)
मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
टिब्बी. गांव बशीर की गोशाला में मजदूरी करने वाले बिहार मूल के युवक ने सोमवार रात शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में टिब्बी पुलिस ने मृतक के भाई की सूचना पर मर्ग दर्ज की है। पुलिस के अनुसार गांव चिकनी, जिला दरभंगा हाल बशीर निवासी लालवचन पुत्र गणेश सदाय ने मर्ग दर्ज करवाई की उसका बड़ा भाई श्रवण सदाय (36) बशीर में मजदूरी करता है। वह शराब का आदी है। सोमवार रात को शराब के नशे में उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। उसे जिला चिकित्सालय ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्धा की मौत
संगरिया. गांव संतपुरा के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध मां की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया। एम्बुलेंस 108 के ईएमटी सुनील एवं पायलट कर्मजीत ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अबोहर के गांव दोदा कुलार का निवासी चंद्रपाल अपनी मां रोशनी देवी (62) पत्नी प्रेमचंद कुम्हार के साथ गांव केहरवाला से अपने गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही वे संतपुरा गांव की नहर के पास पहुंचे तो पीछे से आई स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे दोनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर गांव से आ रहे सरपंच पति प्रकाश सिकंदर, सुखदेव सिंह, नरेंद्र कड़वासरा तथा विक्रम कलहरी ने घायलों को एम्बुलेंस बुलवा कर अस्पताल पहुंचाया। वहां से उनको प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने वृद्धा रोशनी देवी को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी को महिला चला रही थी। मगर टक्कर मारने के बाद उसने गाड़ी नहीं रोकी। हालांकि अभी इस आशय का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Home / Hanumangarh / जिले में चार अलग घटनाओं में चार जनों की मौत दो जनों ने लगाया फंदा, दो बने हादसे का शिकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो