scriptपीलीबंगा की फैक्ट्री में छिपकर खेल रहे थे जुआ, गिरफ्तार, आपदा अधिनियम भी लगाया | Gambling, arrested, playing disaster in Pilibanga factory, also impose | Patrika News
हनुमानगढ़

पीलीबंगा की फैक्ट्री में छिपकर खेल रहे थे जुआ, गिरफ्तार, आपदा अधिनियम भी लगाया

हनुमानगढ़/पीलीबंगा. पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते सात जनों को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 30 हजार रुपए जुआ राशि बरामद की।

हनुमानगढ़May 06, 2021 / 10:21 pm

adrish khan

पीलीबंगा की फैक्ट्री में छिपकर खेल रहे थे जुआ, गिरफ्तार, आपदा अधिनियम भी लगाया

पीलीबंगा की फैक्ट्री में छिपकर खेल रहे थे जुआ, गिरफ्तार, आपदा अधिनियम भी लगाया

पीलीबंगा की फैक्ट्री में छिपकर खेल रहे थे जुआ, गिरफ्तार, आपदा अधिनियम भी लगाया
– ताश के पत्तों पर जुआ खेलते सात गिरफ्तार
– गिरफ्तार आरोपियों में नगर पालिका का पूर्व उपाध्यक्ष भी शामिल
हनुमानगढ़/पीलीबंगा. पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते सात जनों को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 30 हजार रुपए जुआ राशि बरामद की। जानकारी के अनुसार फोरलेन स्थित फैक्ट्री में ताश के पत्तों पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। शिकायत मिलने पर सीआई इन्द्रकुमार के नेतृत्व में एसआई रामप्रकाश बुडानिया, एचसी लक्ष्मण स्वामी, कालूराम, राजेन्द्र चोटिया, अमन नैण, रमेश डेलू, व मांगीलाल ने फैक्ट्री में दबिश दी। पुलिस ने मौके से आशीष (40) पुत्र बाबूलाल माहेश्वरी, जगदीश (60) पुत्र रामेश्वरलाल माहेश्वरी, सुनील कुमार (55) पुत्र डूंगरमल जैन, भुवनेश कुमार (52) पुत्र सागरमल माहेश्वरी, कमलदीप (30) पुत्र मोहनलाल अग्रवाल, प्रदीप कुमार (52) पुत्र मालचंद जैन तथा अनिल कुमार उर्फ जगदीश (40) पुत्र ओमप्रकाश सोनी को जुआ खेलते पकड़ा। इनमें अनिल सोनी नगर पालिका का पार्षद है। अनिल सोनी नगर पालिका का पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुका है। सीआई इन्द्रकुमार ने बताया कि आरोपियों ने राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं की। इस पर उनके खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया।
जाएगा कड़ा संदेश
पीलीबंगा पुलिस ने जुआ खेलते पकड़े गए सातों आरोपियों के खिलाफ ना केवल गैम्बलिंग एक्ट में बल्कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया। इससे नि:संदेह गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों में कड़ा संदेश जाएगा।(पसं)

Home / Hanumangarh / पीलीबंगा की फैक्ट्री में छिपकर खेल रहे थे जुआ, गिरफ्तार, आपदा अधिनियम भी लगाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो