scriptटाउन में साढ़े चार लाख कट्टों का उठाव, पांच लाख का होना शेष | gehun ka uthaav | Patrika News
हनुमानगढ़

टाउन में साढ़े चार लाख कट्टों का उठाव, पांच लाख का होना शेष

विधायक ने निरीक्षण कर बारदाना मुहिया कराने के दिए निर्देश

हनुमानगढ़Apr 27, 2024 / 09:09 pm

Anurag thareja

विधायक ने निरीक्षण कर बारदाना मुहिया कराने के दिए निर्देश

विधायक ने निरीक्षण कर बारदाना मुहिया कराने के दिए निर्देश

टाउन में साढ़े चार लाख कट्टों का उठाव, पांच लाख का होना शेष

  • विधायक ने निरीक्षण कर बारदाना मुहिया कराने के दिए निर्देश
    हनुमानगढ़. टाउन धानमण्डी में गेहू खरीद की प्रक्रिया व गेहं उठाव कार्य का विधायक गणेशराज बंसल ने निरीक्षण किया। व्यापारियों ने विधायक गणेशराज बंसल को मण्डी उठाव की धीमी गति व बारदाने की कमी सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर विधायक गणेशराज बंसल ने तुरन्त उच्चधिकारियों से वार्ता कर गेहूं उठाव कार्य को गति देने की बात की व बारदाना जल्द से जल्द व्यापारियों को पूर्ण मात्रा में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। फूडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिन्दल ने बताया कि अब तक टाउन मण्डी से 4.50 लाख गट्टा गेहू का उठाव हो चुका है और लगभग 5 लाख गट्टों का उठाव शेष है। इस मौके पर
    खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार सोड़ा, सूरजभान मित्तल, सुभाष सहारण, पवन बंसल, नरोत्तम सिंगला, दिनेश सर्राफ, विनय सिंगला, सुभाष सिंगला, सनी जुनेजा, हरदयाल सिंह, दिलीप सिंह ढिल्लों, अमित मदान, बालकिशन गोल्याण, अशोक नागपाल, सोहन सिंह, अमृतलाल गर्ग, एडवोकेट अमित महेश्वरी आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो