scriptनगर परिषद की साधारण बैठक 29 को, फरवरी में होगी बजट बैठक | General meeting of city council on 29th, budget meeting to be held in | Patrika News
हनुमानगढ़

नगर परिषद की साधारण बैठक 29 को, फरवरी में होगी बजट बैठक

नगर परिषद की साधारण बैठक 29 को, फरवरी में होगी बजट बैठकखांचा भूमि, पुराने फाइलों के नामातंरण व समाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटन पर होगी चर्चा
हनुमानगढ़. नगर परिषद की साधारण बैठक 29 को होगी।

हनुमानगढ़Jan 27, 2021 / 08:08 pm

adrish khan


नगर परिषद की साधारण बैठक 29 को, फरवरी में होगी बजट बैठक
खांचा भूमि, पुराने फाइलों के नामातंरण व समाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटन पर होगी चर्चा
हनुमानगढ़. नगर परिषद की साधारण बैठक 29 को होगी। बैठक दोपहर साढ़े तीन बजे से होगी। इसमें नगर परिषद की ओर से आवंटित व विक्रय किए गए भूखंडों के लगने वाली भू पट्टियां आवंटन पर विचार विमर्श किया जाएगी। वर्तमान में नगर परिषद टीम की ओर से टाउन में 15 व जंक्शन में 200 फाइलों के आवेदनों की जांच की जा रही है। इससे नगर परिषद को लाखों रुपए की आय होगी। इसके अलावा नगर परिषद कार्यालय से कतिपय गुमशुदा फाइलों में आवेदकों के आवेदन एवं साक्ष्यों के आधार पर नामातंरण करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। सेक्टर 9 में नजदीक आवासीय योजना चक 3 एनडब्ल्यूएन व व्यापार संघ, धानमंडी के पास, शिव मंदिर सिनेमा के बराबर स्वीकृत आवासीय व वाणिज्यिक योजना टाउन प्लानिंग विभाग से स्वीकृत करवाई गई है। इनकी आरक्षित दर तय करने, आवंटन, विक्रय आदि पर विचार विमर्श बैठक के दौरान किया जाएगा। इसके अलावा आवंटित भूमियों के आवंटियों की ओर से प्रयोजन शर्ते पूरी नहीं करने पर आवंटन निरस्त किए जाने व पूर्व में निरस्त किए गए आवेदनों की पुष्टि करने पर विचार होगा। वहीं मास्टर प्लान में संशोधन की अभिशंषा किए जाने पर विचार विमर्श व निर्णय किया जाना है।
इन मुद्दों को भी किया शामिल
माहेश्वरी समाज सेवा समिति को धर्मशाला आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया था। इसके संदर्भ में आवंटन दरों पर परिषद के आर्थिक हित की समीक्षा होगी। आदर्श शिक्षण प्रबंध कार्यकारिणी समिति को भूमि का आवंटन, नगर परिषद की ओर से 15 और ऑटो टिप्पर को खरीदने की तैयारी, सार्वजनिक स्थलों पर निजी वाहनों की पार्किंग सुविधा के लिए भूमि को चिन्हित करने के लिए पार्षदों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा टाउन की ढोली बस्ती को गुरुसर ग्राम पंचायत में हस्तान्तरित करने का निर्णय
चिकित्सा सेवा शुरू करने पर करेंगे मंथन
टाउन स्थित पुरानी नगर पालिका भवन में हॉस्पीटल को पुन: संचालित करने का भी प्रस्ताव साधारण सभा की बैठक में रखा गया है। नगर परिषद के मुख्य कार्यालय के समक्ष चौक का सौंदर्यीकरण, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने की अभिशंषा व नामों की पुष्टि पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

Home / Hanumangarh / नगर परिषद की साधारण बैठक 29 को, फरवरी में होगी बजट बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो