scriptपरिंदों की प्यास बुझाने को युवाओं ने शुरू किया मिशन उड़ान | hanumangarh news | Patrika News
हनुमानगढ़

परिंदों की प्यास बुझाने को युवाओं ने शुरू किया मिशन उड़ान

हनुमानगढ़. मिशन उड़ान के तहत रविवार को यूथ क्लब सोसायटी से जुड़े लोगों ने विभिन्न जगहों पर परिंडे लगाए। जंक्शन के महिला थाना परिसर में लगे पेड़ों पर सोसायटी सदस्यों ने परिंडे लगाए। इस मौके पर संस्था से जुड़े युवाओं ने कहा कि अगर परिंदों को बचाना है तो अपने आसपास पेड़ लगाने होंगे।

हनुमानगढ़May 12, 2024 / 06:57 pm

Purushottam Jha

परिंदों की प्यास बुझाने को युवाओं ने शुरू किया मिशन उड़ान

परिंदों की प्यास बुझाने को युवाओं ने शुरू किया मिशन उड़ान

हनुमानगढ़. मिशन उड़ान के तहत रविवार को यूथ क्लब सोसायटी से जुड़े लोगों ने विभिन्न जगहों पर परिंडे लगाए। जंक्शन के महिला थाना परिसर में लगे पेड़ों पर सोसायटी सदस्यों ने परिंडे लगाए। इस मौके पर संस्था से जुड़े युवाओं ने कहा कि अगर परिंदों को बचाना है तो अपने आसपास पेड़ लगाने होंगे। गर्मी के मौसम में परिंदों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे लगाने होंगे। पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए हमारे सदस्य जगह-जगह परिंडे लगा रहे हैं। ताकि पक्षियों की प्यास बुझ सके। महिला थाना प्रभारी कविता पूनिया ने टीम के कार्यों को सराहनीय बताया। साथ ही कहा कि यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। इस भयंकर गर्मी में प्यासों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है। इस मौके पर टीम द्वारा समय समय पर सभी परिंडो की सार संभाल करने के लिए 2-2 सदस्यों का दल बनाकर प्रतिदिन पानी डालने की जिम्मेदारी सौंपी गई। ताकि पूरे गर्मी के सीजन में परिंदों को पीने के पानी की दिक्कतें नहीं आए।

Hindi News/ Hanumangarh / परिंदों की प्यास बुझाने को युवाओं ने शुरू किया मिशन उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो