scriptदसवीं बोर्ड परीक्षा में खुंजा के विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन, विद्यालय स्टॉफ ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित | hanumangarh news | Patrika News
हनुमानगढ़

दसवीं बोर्ड परीक्षा में खुंजा के विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन, विद्यालय स्टॉफ ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

हनुमानगढ़. जंक्शन में नई खुंजा स्थित राजकीय डब्बरवाला उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। इस मौके पर शिक्षकों ने इस शिविर का महत्व बताया। विद्यार्थियों ने पूरे शिविर के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई की। अध्यापिका रेणु व सुमन बाला ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी के लिए जीवन जीने के लिए कुछ व्यवहारिक ज्ञान का होना जरूरी होता है।

हनुमानगढ़May 31, 2024 / 10:11 pm

Purushottam Jha

हनुमानगढ़ जंक्शन में नई खुंजा स्थित राजकीय डब्बरवाला उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि व विद्यार्थी।

हनुमानगढ़ जंक्शन में नई खुंजा स्थित राजकीय डब्बरवाला उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि व विद्यार्थी।

हनुमानगढ़. जंक्शन में नई खुंजा स्थित राजकीय डब्बरवाला उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। इस मौके पर शिक्षकों ने इस शिविर का महत्व बताया। विद्यार्थियों ने पूरे शिविर के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई की। अध्यापिका रेणु व सुमन बाला ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी के लिए जीवन जीने के लिए कुछ व्यवहारिक ज्ञान का होना जरूरी होता है। मनुष्य स्वभाव से सामाजिक प्राणाी है। इसी सोच के साथ ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन होता है। इसमें विद्यार्थी सामाजिक व व्यवहारिक कार्य का ज्ञान प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम के दौरान दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद अब्दुल हाफिज, मनोज बड़सीवाल, प्रधानाचार्य सीताराम झटवाल, शिक्षक लक्ष्मीनारायण मंगेशकर, परमजीत, सिद्धार्थ, शारीरिक शिक्षक देवेंद्र पूनियां आदि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पगड़ी पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य सीताराम झटवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का होना जरूरी होता है। माता-पिता बड़े सपनों के साथ बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूलों में भेजते हैं। इसलिए विद्यार्थियों का फर्ज बनता है कि वह उनके सपनों को पूरा करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि कुछ विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद कॅरियर निर्माण को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे में वह शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करके उचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कांग्रेस नेता मनोज बड़सीवाल ने कहा कि बारहवीं पास करने के बाद कुछ लड़कियों की पढ़ाई छूटने की बात सामने आ रही है। उन्होंने ऐसे लड़कियों के अभिभावकों को प्रेरित करके उच्च शिक्षा दिलाने में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को उचित मंच प्रदान करना समाज के संपन्न लोगों की जिम्मेदारी होती है। इस फर्ज को हम सभी निभाने का प्रयास करेंगे। पार्षद अब्दुल हाफिज ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षक लक्ष्मीनारायण मंगेशकर ने कहा कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोडकऱ जाते हैं। वह ऐसा नहीं करें। जिंदगी में मुसीबतें आती-जाती रहती है। लेकिन शिक्षा अर्जित करने के बाद व्यक्ति बहुत से लोगों के लिए प्रेरणादायी बन जाता है। शिक्षित व्यक्ति में दूसरे व्यक्तियों की तुलना में साहस का भाव अधिक होता है। इसलिए विद्या को मनुष्य का तीसरा नेत्र कहा गया है। इस मौके पर उन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणाम के बारे में बताया कि विद्यालय में दसवीं के 41 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह दस बालिकाएं गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित हुई हैं। वर्ष 2024 में दसवीं बोर्ड परीक्षा में रुबी पुत्री विनोदपाल ने 92.83 प्रतिशत अंक अर्जित करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी तरह रवि कुमार, राहुल कुमार तथा भूषण कुमार आदि ने भी अच्छे अंक हासिल किए हैं। कक्षा बारहवीं बोर्ड में 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। बारह बालिकाओं का चयन गार्गी पुरस्कार के लिए हुआ है। कार्यक्रम समापन के बाद विद्यालय स्टॉफ के सहयोग से विद्यालय परिसर में करवाए गए विकास कार्यों का अतिथियों ने अवलोकन किया।

Hindi News/ Hanumangarh / दसवीं बोर्ड परीक्षा में खुंजा के विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन, विद्यालय स्टॉफ ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो