scriptजिला कलक्ट्रेट के समक्ष पटवारियों का धरना जारी | hanumangarh patwari protest | Patrika News
हनुमानगढ़

जिला कलक्ट्रेट के समक्ष पटवारियों का धरना जारी

कर्मचारियों को बहाल करने की मांग

हनुमानगढ़May 30, 2024 / 08:41 pm

Anurag thareja

patwari ptotest

patwari ptotest


कर्मचारियों को बहाल करने की मांग
हनुमानगढ़.
जिला कलक्ट्रेट के समक्ष पटवारियों का धरना जारी रहा। रावतसर के भू-अभिलेख निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा और राजस्व पटवारी सतपाल बिस्सु को निलंबित करने के विरोध में राजस्थान कानूनगो संघ व राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले कानूनगो व पटवारी धरने पर बैठे हैं। राजस्थान कानूनगो संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी व पटवार संघ जिलाध्यक्ष विनोद बिजारणियां ने कहा कि गत 9 मई को बिना किसी कारण के निलंबित किए गए दोनों कर्मचारियों को बहाल करने की मांग के संबंध में जिला कलक्टर से वार्ता की जा चुकी है। लेकिन जिला कलक्टर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वे दोनों कर्मचारियों को बहाल नहीं कर रहे। रावतसर के पटवार-कानूनगो संघ की ओर से 15 मई से बेमियादी कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इसके समर्थन में 15 मई को सभी उपशाखाओं की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर न्याय की मांग की गई थी। इसके बाद 20 मई को सभी उपशाखाओं के भू-अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों ने कार्यालय में उपस्थित रहकर पेन डाउन कर एक दिन का सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। साथ ही मांग न माने जाने पर 27 मई से बेमियादी समय के लिए कार्य बहिष्कार शुरू करने की चेतावनी दी। लेकिन बार-बार अवगत करवाने के बावजूद कार्यवाही न होने से नाराज होकर पटवारियों व भू-अभिलेख निरीक्षकों ने सोमवार से बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर धरना प्रारंभ किया गया। इस मौके पर राजस्थान पटवार संघ अध्यक्ष सुखदेव सिंह, गिरदावरी राजेश शर्मा, राजेन्द्र सोनी, राजेन्द्र वर्मा, सुरेश स्वामी, विकास शर्मा, रामकुमार स्वामी, विशाल खत्री, संदीप कौर, दुर्गा रानी, पटवार संघ से मुकेश सहारण, अमर सिंह, करनवीर भादू, विश्रुत, दीनदयाल शर्मा, अनिल, पवन उप्पल, विनोद, महावीर झोरड़, सरोज, विनोद राव, गोपाल, निरमा मीणा, कैलाश, ज्योति आदि मौजूद थे।

Hindi News/ Hanumangarh / जिला कलक्ट्रेट के समक्ष पटवारियों का धरना जारी

ट्रेंडिंग वीडियो