scriptहनुमानगढ़ में हरवीर सहारण हत्याकांड के बाद तनाव, पकड़ा गया मुख्य आरोपी, हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता मौके पर | Harveer Saharan murder- tension in area, Hanuman Beniwal on the spot | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में हरवीर सहारण हत्याकांड के बाद तनाव, पकड़ा गया मुख्य आरोपी, हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता मौके पर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

हनुमानगढ़Sep 25, 2018 / 04:09 pm

Nidhi Mishra

Harveer Saharan murder- tension in area, Hanuman Beniwal on the spot

Harveer Saharan murder- tension in area, Hanuman Beniwal on the spot

हनुमानगढ़। जिले के रावतसर में पालिकाध्यक्ष के पति हरवीर सहारण की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। व्यापारियों दुकानें नहीं खोलीं। बाजार बंद रहे। जिले में हत्याकांड के बाद तनाव की स्थिति रही। यहां हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। वहीं बीकानेर आईजी दिनेश एमएन भी मौके पर मॉनिटरिंग के लिए उपस्थित रहे। वहीं बड़ी खबर ये है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी चुरू के फतेहपुर से रामनिवास महला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महला रावतसर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

आपको बता दें कि जिले में हरवीर सहारण हत्याकांड के बाद तनाव था। दोपहर में हनुमान बेनीवाल के पहुंचने का कार्यक्रम बनते ही पुलिस चौकस हो गई थी। क्योंकि माहौल में तनाव की आशंका थी। रावतसर पालिकाध्यक्ष के पति हरवीर सहारण की गोली मारकर हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया था। माहौल खराब होने से पहले ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। इस जघन्य हत्याकांड के बाद मौके पर सवेरे से समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। तनाव को देखते हुए रावतसर के अधिकतर बाजार सवेरे से ही बंद थे। इस बीच दोपहर में हनुमान बेनीवाल के पहुंचने की भी उम्मीद थी, जो अब वहां मौजूद हैं। पुलिस अफसरों का कयास था कि अगर हनुमान बेनीवाल किसी तरह की सभा करते हैं तो माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो सकता है।

कुछ बदमाशों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
हत्याकांड के बाद से ही पुलिस ने करीब बीस से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और चार लोगों को हिरासत में लिया है। आज सवेरे एसपी अनिल कायल भी पुलिस थाने पहुंचे और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की। माहौल को देखते हुए बाजारों के साथ ही कुछ निजी स्कूल भी बंद रखे गए हैं। पुलिस ने परिवार के भी कुछ लोगों से पूछताछ की है।
नगर पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण के पति व पार्षद हरवीर सहारण की हत्या के बाद रावतसर में स्थिति तनावपूर्ण है। हरवीर सहारण के निवास पर लोगों की भीड़ सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई। घर के पास पंडाल में जनसभा रखी गई। जिसमें भादरा के पूर्व विधायक जयदीप डूडी सहित कई नेतागण ने परिजनों को ढांढस बंधाया। यहां हरवीर सहारण के समर्थक एकत्रित हुए। कस्बे में सन्नाटा पसरा रहा। है। शव के रावतसर पहुंचने के बाद स्थिति और गम्भीर होने की सम्भावना है।

Home / Hanumangarh / हनुमानगढ़ में हरवीर सहारण हत्याकांड के बाद तनाव, पकड़ा गया मुख्य आरोपी, हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता मौके पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो