scriptहनुमानगढ़ जिले में सबसे अधिक संगरिया में बरसे मेघ, 82 एमएम हुई बारिश, बिजाई का बढ़ेगा रकबा गर्मी से मिली राहत, मौसम बदला | In Hanumangarh district, the clouds rained the most in Sangaria, 82 mm | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले में सबसे अधिक संगरिया में बरसे मेघ, 82 एमएम हुई बारिश, बिजाई का बढ़ेगा रकबा गर्मी से मिली राहत, मौसम बदला

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले में शुक्रवार अल सुबह मेघों की मेहरबानी से गांव-शहर सब तर बतर हो गए। बारिश ने कई दिनों से पड़ रही गर्मी से निजात दिलाई। जिले में बीते 24 घंटों के दौरान आज सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक 82 एमएम संगरिया में बारिश हुई। इसी तरह हनुमानगढ़ तहसील में 30, पीलीबंगा में 12, टिब्बी में 65, रावतसर में 28, नोहर में 31 व भादरा तहसील में 01 एमएम बारिश होने की सूचना है।
 

हनुमानगढ़Jul 01, 2022 / 12:29 pm

Purushottam Jha

हनुमानगढ़ जिले में सबसे अधिक संगरिया में बरसे मेघ, 82 एमएम हुई बारिश, बिजाई का बढ़ेगा रकबा गर्मी से मिली राहत, मौसम बदला

हनुमानगढ़ जिले में सबसे अधिक संगरिया में बरसे मेघ, 82 एमएम हुई बारिश, बिजाई का बढ़ेगा रकबा गर्मी से मिली राहत, मौसम बदला

हनुमानगढ़ जिले में सबसे अधिक संगरिया में बरसे मेघ, 82 एमएम हुई बारिश, बिजाई का बढ़ेगा रकबा
गर्मी से मिली राहत, मौसम बदला
हनुमानगढ़ तहसील में 30, पीलीबंगा में 12, टिब्बी में 65, रावतसर में 28, नोहर में 31 व भादरा तहसील में 01 एमएम बारिश होने की सूचना
हनुमानगढ़. जिले में शुक्रवार अल सुबह मेघों की मेहरबानी से गांव-शहर सब तर बतर हो गए। बारिश ने कई दिनों से पड़ रही गर्मी से निजात दिलाई। जिले में बीते 24 घंटों के दौरान आज सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक 82 एमएम संगरिया में बारिश हुई। इसी तरह हनुमानगढ़ तहसील में 30, पीलीबंगा में 12, टिब्बी में 65, रावतसर में 28, नोहर में 31 व भादरा तहसील में 01 एमएम बारिश होने की सूचना है। बरसात से खरीफ फसलों को जीवनदान मिला है। बारानी इलाकों में खरीफ फसलों की बिजाई गति में तेजी आएगी। कृषि विभाग किसानों को निशुल्क बीज बांट रहा है। समय पर बारिश होने से अबकी बार बिजाई का क्षेत्रफल बढऩे के आसार हैं। बरसात के बाद जिला मुख्यालय पर कुछ सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई। जिले में बरसात के बाद गलियों में जल भराव बनने के बाद पंपिंग करके सड़कों से पानी को हटाया गया। जल भराव होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। बरसात के बाद घग्घर क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। अब किसान धान की बिजाई में जुटेंगे। इसके अलावा लगातार बारिश होने के बाद घग्घर नदी में पानी की आवक होने की संभावना भी बनेगी। वहीं मानसून बाढ़ की पूर्व तैयारियों एवं कंटिजैनसी प्लान तैयार करने को लेकर जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए कलक्टर ने नोडल अधिकारी को समस्त लाइन डिपार्टमेंट से वांछित सूचनाएं एकत्रित कर जिले का फ्लड कंटिजेन्सी प्लान तैयार करके सतर्क रहने के लिए कहा है। जिससे घग्घर में आवक बढऩे पर स्थिति को संभाला जा सके। बरसात होने के बाद अब जिले में बिजली खपत भी कम होगी। उमस व गर्मी के चलते जिले में बिजली की मांग बढ़ गई थी।

Home / Hanumangarh / हनुमानगढ़ जिले में सबसे अधिक संगरिया में बरसे मेघ, 82 एमएम हुई बारिश, बिजाई का बढ़ेगा रकबा गर्मी से मिली राहत, मौसम बदला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो