scriptहिस्ट्रीशीटर को भगाने के मामले में गवाह हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर होने पर रेफर | In the case of dismantling the history sheet, a murderous attack on t | Patrika News
हनुमानगढ़

हिस्ट्रीशीटर को भगाने के मामले में गवाह हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर होने पर रेफर

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 31, 2019 / 11:53 am

adrish khan

hanumangarh ke lakhuwali mein yuvak ki hatya ka prayas

हिस्ट्रीशीटर को भगाने के मामले में गवाह हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर होने पर रेफर

हिस्ट्रीशीटर को भगाने के मामले में गवाह हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर होने पर रेफर
– लखूवाली में भिड़े हिस्ट्रीशीटर, कापे से काटा
हनुमानगढ़. टाउन थाना क्षेत्र के गांव लखूवाली में शनिवार को हिस्ट्रीशीटर को घायल करने के मामले में बड़ी बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जानलेवा हमले में घायल हिस्ट्रीशीटर इदरीस उर्फ लिशु निवासी लखूवाली पुलिस का गवाह है। तीन माह पहले लखूवाली में नोहर पुलिस दल पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर जुम्मे खां को भगा दिया गया था। इस प्रकरण में इदरीस पुलिस का गवाह बना था। हालांकि वह खुद भी टाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। घायल हिस्ट्रीशीटर इदरीस की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में कई जनों के खिलाफ टाउन थाने में हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार रानी पत्नी लियाकत अली निवासी लखूवाली ने रिपोर्ट दी कि वह शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपने मौसेरे भाई इदरीस निवासी लखूवाली के साथ बाइक पर चक 9 आरपी में काम पर जा रही थी। लखूवाली से करीब आधा किलोमीटर दूर निकलते ही तीन मोटर साइकिलों पर सवार होकर अरबाज खां पुत्र काला खां, इरफान पुत्र काला खां, इमशाद पुत्र मुमताज खां, इमरान पुत्र इमाम, मशकीना पुत्री काला खां, जैबा पत्नी काला खां, इबराम पुत्र मुमताज व सलीम पुत्र नूरदीन सभी निवासी लखूवाली आए। तीनों बाइक से उनका रास्ता रोक कर इदरीस को बाइक से उतार लिया। इरफान व शमशाद के पास पिस्तौल थी। बाकी आरोपियों के पास कुल्हाड़ी व कापे थे। आरोपियों ने मौसेरे भाई पर हमला कर दिया। उस पर फायर किया गया जो गाल पर गला। कापे से उसके हाथ-पैर व पेट पर कई वार किए गए। परिवादिया ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीटा गया। शोर-सुनकर पास ही गाय चरा रहा अल्लादिता उर्फ भोलू आया तथा बीच-बचाव कर उनको छुड़ाया। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। परिवादिया ने आरोपियों से परिवार को जान का खतरा बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हमले में घायल इदरीस टाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जबकि आरोपी इरफान भी टाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो