scriptपोस्त तस्करी के आरोपितों से कड़ी पूछताछ, सप्लायर के बारे में पड़ताल | Inquiries about the smugglers of Poth smuggling, inquire about the sup | Patrika News
हनुमानगढ़

पोस्त तस्करी के आरोपितों से कड़ी पूछताछ, सप्लायर के बारे में पड़ताल

पोस्त तस्करी के आरोपितों से कड़ी पूछताछ, सप्लायर के बारे में पड़ताल- 22 किलोग्राम पोस्त व बाइक की थी जब्त व – दो जनों को किया गया था गिरफ्तार

हनुमानगढ़Oct 25, 2018 / 10:06 pm

adrish khan

taskari ke do aaropit

junction police

हनुमानगढ़. पोस्त तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपितों को जंक्शन पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। दोनों का तीन दिन का रिमांड मंजूर कराया। अब उनको २८ अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार आरोपित जसवीर सिंह (30) पुत्र रीठासिंह मेहरा निवासी करणीसर हाल हाऊसिंग बोर्ड जंक्शन तथा दयाराम (26) पुत्र सोहनलाल कुम्हार निवासी जंडावाली से पोस्त मुहैया कराने वाले के बारे में पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जंक्शन पुलिस ने बुधवार को श्रीगंगानगर मार्ग स्थित अग्रसेन चौराहे पर बिना नंबरी मोटर साइकिल पर सवार दो जनों को संदेह के आधार पर रुकवाया। बाइक पर पीछे बैठे युवक के हाथ में थैला था। उसमें 22 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्त व बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
नशीली दवा तस्करी का मामला
हनुमानगढ़. नशीली दवा तस्करी के दो मामलों में चार जनों की गिरफ्तारी मामले में पुलिस सप्लायर की तलाश में जुटी हुई है। तीन आरोपितों को रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस जेल भिजवा चुकी है। जबकि 11970 नशीली टेबलेट व 150 कैप्सूल तस्करी के आरोपित जयकिशन उर्फ काली पुत्र अर्जुन भाट निवासी लखूवाली का पुलिस ने रिमांड बढ़वाया है। वह २९ अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर है। जबकि उसके साथी सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र किशनलाल मेघवाल निवासी कुंथला, ऐलनाबाद को जेल भिजवाया जा चुका है। आरोपितों ने रावतसर थाने के गांव सरदारपुरा खालसा निवासी एक व्यक्ति से नशीली दवाएं खरीद कर लाना स्वीकारा है। मगर गांव में उक्त व्यक्ति पुलिस के हाथ नहीं लगा। दूसरे मामले में 24500 नशीली टेबलेट सहित गिरफ्तार राजू (24) पुत्र संतकुमार बिश्नोई निवासी चक चार केएसपी व प्रदीप कुमार उर्फ कालू (22) पुत्र देवीलाल कुम्हार निवासी मुंडा को पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर जेल भिजवा चुकी है। गौरतलब है कि टाउन पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टीम ने २१ अक्टूबर की देर रात टाउन में मेगा हाइवे पर गांव कोहला के नजदीक से बाइक सवार राजू व प्रदीप कुमार उर्फ कालू को 24500 नशीली टेबलेट सहित गिरफ्तार किया। जबकि जयकिशन उर्फ काली व सतपाल उर्फ सत्ता को बाइक पर 11970 नशीली टेबलेट व 150 नशीले कैप्सूल ले जाते पकड़ा।

Home / Hanumangarh / पोस्त तस्करी के आरोपितों से कड़ी पूछताछ, सप्लायर के बारे में पड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो