scriptखरीफ 2019 में फसलों को हुए नुकसान की एवज में 435 करोड़ का बीमा क्लेम जारी | Insurance claims of 435 crores issued in lieu of damage to crops in Kh | Patrika News

खरीफ 2019 में फसलों को हुए नुकसान की एवज में 435 करोड़ का बीमा क्लेम जारी

locationहनुमानगढ़Published: Jun 04, 2020 01:37:48 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले में खरीफ 2019 में हुए फसलों की नुकसान की एवज में अब पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को क्लेम जारी कर दिया गया है। यह राशि निश्चित तौर पर धरतीपुत्रों के जख्मों पर मरहम का काम करेगी। इसके तहत हनुमानगढ़ जिले को करीब 435 करोड़ से अधिक का बीमा क्लेम जारी किया गया है। इससे जिले के 89099 किसान लाभान्वित होंगे।
 

खरीफ 2019 में फसलों को हुए नुकसान की एवज में 435 करोड़ का बीमा क्लेम जारी

खरीफ 2019 में फसलों को हुए नुकसान की एवज में 435 करोड़ का बीमा क्लेम जारी

खरीफ 2019 में फसलों को हुए नुकसान की एवज में 435 करोड़ का बीमा क्लेम जारी
-पीएम फसल बीमा योजना के तहत राशि जारी करने से किसानों को राहत

हनुमानगढ़. जिले में खरीफ 2019 में हुए फसलों की नुकसान की एवज में अब पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को क्लेम जारी कर दिया गया है। यह राशि निश्चित तौर पर धरतीपुत्रों के जख्मों पर मरहम का काम करेगी। इसके तहत हनुमानगढ़ जिले को करीब 435 करोड़ से अधिक का बीमा क्लेम जारी किया गया है। इससे जिले के 89099 किसान लाभान्वित होंगे। इसमें भादरा के 33125, हनुमानगढ़ के 6215, नोहर के 20890, पीलीबंगा के 4206, रावतसर के 18134, संगरिया के 1622 व टिब्बी तहसील के 4907 किसानों को बीमा क्लेम मिलेगा। खरीफ 2019 में खराब मौसम के कारण जिले में बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा था। इसी अनुपात में अब किसानों को बीमा क्लेम की राशि मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सकेगी। जिले में चालू खरीफ सीजन में भी ओलावृष्टि व बारिश से खरीफ फसलों में कपास आदि को नुकसान पहुंचा है। इसी तरह संगरिया क्षेत्रों में किन्नू के बागों को भी नुकसान पहुंचा है। नुकसान संबंधी रिपोर्ट बनाने में कृषि विभाग की टीम जुटी हुई है। कृषि विभाग के उप निदेशक दानाराम गोदारा ने बताया कि खरीफ 2019 में फसल खराबे के बाद बीमा क्लेम की राशि मंजूर हो गई है। किसानों को इससे काफी राहत मिलेगी। वहीं खरीफ सीजन में फसल खराबे के बाद बीमा क्लेम का भुगतान करने के लिए किसान पूर्व में आंदोलन भी कर चुके हैं। इस स्थिति में बीमा क्लेम की राशि मंजूर होने से किसानों को काफी राहत मिलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने किसान हित में बीमा क्लेम की राशि जारी करने पर केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि इस फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक होने की जरूरत है। सरकार ने इस बार फसल बीमा योजना में बीमा करवाने की प्रक्रिया को एच्छिक कर दिया है। इसलिए किसानों को अपनी फसल सुरक्षित करने के लिए इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए।
सीधे खाते में जमा
खरीफ सीजन 2019 में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ने हनुमानगढ़ जिले में 201631 किसानों का बीमा किया था। बिजाई के बाद बेमौसम बारिश, अधिक तापक्रम बढऩे, चक्रवात आदि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। बीमा कंपनी ने पीडि़त किसानों को अब 435 करोड़ 54 लाख रुपए का बीमा क्लेम जारी किया है। संबंधित किसानों के खाते में उक्त बीमा क्लेम की राशि सीधे जमा करवाई गई है। जिन किसानों की बीमा राशि नहीं आई है, वह कृषि विभाग कार्यालय व बीमा कंपनी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो