scriptएटीएम से छेड़छाड कर नकदी निकालने के आरोपी को जेल, निशानदेही पर नकदी, बीस एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व सिम बरामद | Jail for the accused of tampering with ATM, cash on spot, 20 ATM cards | Patrika News
हनुमानगढ़

एटीएम से छेड़छाड कर नकदी निकालने के आरोपी को जेल, निशानदेही पर नकदी, बीस एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व सिम बरामद

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. क्षेत्र में एटीएम से छेड़छाड़ कर नकदी निकालने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है। ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर टाउन पुलिस ने 18 हजार नौ सौ रुपए की नकदी बरामद की है।
 

हनुमानगढ़Aug 17, 2022 / 06:22 pm

Purushottam Jha

एटीएम से छेड़छाड कर नकदी निकालने के आरोपी को जेल, निशानदेही पर नकदी, बीस एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व सिम बरामद

एटीएम से छेड़छाड कर नकदी निकालने के आरोपी को जेल, निशानदेही पर नकदी, बीस एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व सिम बरामद

एटीएम से छेड़छाड कर नकदी निकालने के आरोपी को जेल, निशानदेही पर नकदी, बीस एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व सिम बरामद
हनुमानगढ़. क्षेत्र में एटीएम से छेड़छाड़ कर नकदी निकालने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है। ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर टाउन पुलिस ने 18 हजार नौ सौ रुपए की नकदी बरामद की है। साथ ही बीस एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल फोन व छह सिमकार्ड की बरामदगी की है। इस मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया। इस मामले की पड़ताल कर रहे जांच अधिकारी एसआई पूर्णसिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में सर्वदीप सिंह और हरमनदीप सिंह पुत्र राजविंद्र सिंह निवासी गोविंदनगर, लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया गया था। सर्वदीप सिंह को पूर्व में ही न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया जबकि दूसरे आरोपी हरमनदीप सिंह का पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया। रिमांड अवधि के दौरान हरमनदीप सिंह ने टाउन की वाल्मीकि चौक स्थित एसबीआई शाखा के अलावा धानमंडी व जंक्शन क्षेत्र में स्थित एसबीआई की एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की वारदातें स्वीकारी। इस पर उसकी निशानदेही पर बरामदगी की गई। रिमांड अवधि समाप्त होने पर बुधवार को आरोपी हरमनदीप सिंह को भी कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। गौरतलब है कि बारह अगस्त को टाउन पुलिस थाना में एसबीआई की वाल्मीकि चौक स्थित शाखा के प्रबंधक रमेश कुमार वाट्स की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। मामले में पुलिस ने सर्वदीप सिंह और हरमनदीप सिंह निवासी लुधियाना पंजाब को नामजद किया। इन दोनों को टाउन के वाल्मीकि चौक स्थित एसबीआई शाखा के प्रबंधक व गार्ड ने पकड़ पुलिस को सौंपा था। एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर करीब नौ हजार रुपए निकालने के आरोप में दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा दर्ज होने के बाद इसी तरीके से एटीएम से छेड़छाड़ कर 79900 रुपए निकालने के आरोप में अज्ञात जनों के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा जंक्शन की भगतसिंह चौक स्थित एसबीआई शाखा के प्रबंधक सूर्य प्रकाश भाकर ने दर्ज करवाया था। इस तरह अब जंक्शन पुलिस भी इस मामले में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर सकती है।

Home / Hanumangarh / एटीएम से छेड़छाड कर नकदी निकालने के आरोपी को जेल, निशानदेही पर नकदी, बीस एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व सिम बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो