scriptहत्या के छह आरोपियों को भेजा जेल, दो बाल अपचारी निरुद्ध | Jail sent to six accused in murder, two child abducted | Patrika News
हनुमानगढ़

हत्या के छह आरोपियों को भेजा जेल, दो बाल अपचारी निरुद्ध

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 25, 2019 / 08:52 pm

adrish khan

hanumangarh murderr mamla

हत्या के छह आरोपियों को भेजा जेल, दो बाल अपचारी निरुद्ध

हत्या के छह आरोपियों को भेजा जेल, दो बाल अपचारी निरुद्ध
– हत्या में इस्तेमाल लाठियां व गंडासियां बरामद
हनुमानगढ़. आपसी रंजिश में लाठियों व गंडासियों से वार कर युवक की हत्या के मामले में टाउन पुलिस ने गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उनको जेल भिजवा दिया गया। इस मामले में सोमवार को दो जनों को और पकड़ा गया। मगर नाबालिग होने के कारण उनको किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल सम्प्रेषण गृह भिजवा दिया।
मामले की जांच कर रहे एससीएसटी सेल के सीओ निहालसिंह ने बताया कि आरोपी चेतन कुमार (22) पुत्र बनवारीलाल शोरगर, उसके भाई योगेश (20), अविनाश चौहान (20) पुत्र वेदप्रकाश शोरगर, बनवारीलाल (48) पुत्र मांगीलाल शोरगर व वेदप्रकाश (40) पुत्र मांगीलाल शोरगर सभी निवासी वार्ड 36 टाउन को गिरफ्तार कर रिमांड मंजूर करवाया गया था। उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल लाठियां व गंडासियां बरामद कर ली। रिमांड समाप्त होने पर उनको कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। छठे आरोपी निंद्र शोरगर पुत्र मांगीलाल शोरगर निवासी वार्ड 36 टाउन को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वारदात से एक दिन पहले मोबाइल फोन को लेकर परिवार के छोटे बच्चों में मामूली विवाद हुआ था। इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में करीब सभी आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि विकास वाल्मीकि (20) पुत्र महेंद्र भाटी निवासी वार्ड 19 के पर्चा बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। उसने पुलिस को बताया कि बीस मार्च की रात करीब नौ बजे वह अपने दोस्त देवेन्द्र शोरगर, रविदास, पवन वाल्मीकि व सोनू कंडा उर्फ मिंडिया के साथ वार्ड 36 स्थित राजेश शोरगर के घर जा रहे थे। रास्ते में चेतन, केशव व योगेश सभी पुत्र बनवारी शोरगर तथा उसके चचेरे भाई अविनाश व नरेश दोनों पुत्र वेदप्रकाश लाठियों व गंडासियों से हमला कर दिया। इस दौरान बनवारी पुत्र मांगीलाल शोरगर, उसका भाई निंद्र शोरगर व वेदप्रकाश शोरगर भी हमलावरों में शामिल हो गए। हमले में घायल विकास वाल्मीकि, रविदास व सोनू कंडा उर्फ मिंडिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीबीएम अस्पताल में सोनू कंडा (22) पुत्र बबलू कंडा निवासी वाल्मीकि मोहल्ला टाउन की मौत हो गई। पुलिस ने कई जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

Home / Hanumangarh / हत्या के छह आरोपियों को भेजा जेल, दो बाल अपचारी निरुद्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो