scriptरवि मेघवाल हत्या प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल, शिनाख्त परेड के बाद पुन: किया जाएगा गिरफ्तार | Jailed for accused arrested in murder case | Patrika News
हनुमानगढ़

रवि मेघवाल हत्या प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल, शिनाख्त परेड के बाद पुन: किया जाएगा गिरफ्तार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़May 29, 2019 / 12:39 pm

adrish khan

hanumangarh ravi meghwal hatya mamla

रवि मेघवाल हत्या प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल, शिनाख्त परेड के बाद पुन: किया जाएगा गिरफ्तार

रवि मेघवाल हत्या प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल, शिनाख्त परेड के बाद पुन: किया जाएगा गिरफ्तार
– पुलिस ने करीब पांच माह बाद सुलझाई हत्या की गुत्थी
– जमीन विक्रय की रकम लूटने आए थे, विरोध करने पर मारी गोली
हनुमानगढ़. शहर के पांच माह से अधिक पुराने बहुचर्चित पलम्बर रवि मेघवाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के बाद पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। बापर्दा गिरफ्तार दोनों आरोपियों सहित तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया। हत्या के आरोप में जयपाल उर्फ जेपी (30) राधेश्याम वाल्मीकि निवासी वार्ड एक, ऐलनाबाद, निर्देश बिश्नोई (24) पुत्र अजयपाल इसरवाल निवासी वार्ड, संगरिया तथा राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू बिश्नोई पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई निवासी 23 बिश्नोइयों का बास, रावतसर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से दो की पहचान विधिवत करवाने के लिए उनको बापर्दा रखा गया है। आरोपियों की अब जल्दी ही जेल में शिनाख्त परेड होगी। मृतक के परिजनों के पहचानने के बाद उनको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अन्य लोगों की संलिप्तता व तलाश को लेकर पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि पांच नवम्बर 2018 को रवि मेघवाल के पिता पृथ्वीराज मेघवाल ने 26 लाख में अपनी जमीन बेची थी। इसकी रजिस्ट्री आदि तलवाड़ा में हुई। ऐलनाबाद निवासी आरोपी जयपाल उर्फ जेपी तलवाड़ा व टिब्बी क्षेत्र में आवागमन करता रहता था। उसे पता चला कि जंक्शन की ढिल्लो कॉलोनी निवासी पृथ्वीराज मेघवाल के पास भूमि विक्रय के पेटे मिले 26 लाख नकद हैं तो उसने शातिर अपराधी जगसीर सिंह, लखविन्द्र सिंह, निर्देश बिश्नोई तथा राजू बिश्नोई से मिलकर लूट की योजना बनाई। फिर रवि मेघवाल के मकान की पहचान कर रैकी की। चारों आरोपी 26 दिसम्बर 2018 को रवि मेघवाल के घर लूट के इरादे से आए। घर में घुसने का प्रयास किया तो परिजनों ने प्रतिरोध किया। इससे घबराकर वे कार में सवार होकर भागने लगे तो रवि मेघवाल ने उनकी कार रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कार सवार आरोपी ने उसे पिस्तौल से गोली मार दी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 26 दिसम्बर की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इससे पहले 19 दिसम्बर को भी घर आए थे। मगर महिलाओं के विरोध के कारण वे भाग गए।

Home / Hanumangarh / रवि मेघवाल हत्या प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल, शिनाख्त परेड के बाद पुन: किया जाएगा गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो