scriptखेतों में पहुंचे विधायक, लिया नुकसान का जायजा, किसानों में बेचैनी बरकरार | MLA arrived in the fields, took stock of the loss, farmers remain unea | Patrika News
हनुमानगढ़

खेतों में पहुंचे विधायक, लिया नुकसान का जायजा, किसानों में बेचैनी बरकरार

https://www.patrika.com/hanumangarh-
हनुमानगढ़. जिले में शनिवार को टिड्डी दल ने नोहर की तरफ रुख कर लिया। नोहर के कुछ गांवों में टिड्डी दल नजर आए। इसके नियंत्रण में किसान अपने स्तर पर जुटे रहे।
 

हनुमानगढ़May 31, 2020 / 09:05 am

Purushottam Jha

खेतों में पहुंचे विधायक, लिया नुकसान का जायजा, किसानों में बेचैनी बरकरार

खेतों में पहुंचे विधायक, लिया नुकसान का जायजा, किसानों में बेचैनी बरकरार

खेतों में पहुंचे विधायक, लिया नुकसान का जायजा, किसानों में बेचैनी बरकरार
हनुमानगढ़. जिले में शनिवार को टिड्डी दल ने नोहर की तरफ रुख कर लिया। नोहर के कुछ गांवों में टिड्डी दल नजर आए। इसके नियंत्रण में किसान अपने स्तर पर जुटे रहे।
वहीं कृषि अधिकारियों की मानें तो अंधड़ के कारण टिड्डी दल का प्रकोप एक बार कम हुआ है। कृषि पर्यवेक्षक जगदीश दूधवाल ने बताया कि शुक्रवार को रावतसर की तरफ एक दल सक्रिय था, लेकिन अब वहां स्थिति नियंत्रण में है। टिड्डी से हुए नुकसान का सर्वे करवाया जा रहा है। किसानों ने प्रभावित क्षेत्रों का जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान जानने के लिए विधायक चौधरी विनोद कुमार शनिवार को खेतों में पहुंचे। विधायक विनोद कुमार, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार , हलका पटवारी विक्रम सिंह एवं प्रभावित किसानों के साथ टिड्डी दल प्रभावित क्षेत्र व ओलावृष्टि वाले क्षेत्र चक 4,5,6 सम्पतनगर, धोलीपाल, रोड़ावाली जोड़किया, हिरणावाली के खेतों में जाकर फसल नुक़सान का जायज़ा लिया। किसानो कीं बर्बाद हो चुकी फ़सलों का उचित मुआवज़ा सरकार से दिलाने का आाश्वासन दिया। किसान सुनील नैण, रामप्रताप भांभू, भानीराम,पप्पू, शेराराम गोदारा उपस्थित थे। वहीं भादरा विधायक बलवान पूनियां ने भी हनुमागनढ़ में कई जगह टिड्डी प्रभावित गांवों का जायजा लिया।

Home / Hanumangarh / खेतों में पहुंचे विधायक, लिया नुकसान का जायजा, किसानों में बेचैनी बरकरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो