scriptछेड़छाड़ की शिकार महिला ने तोड़ा दम | molestation victim died during treatment in bikaner | Patrika News
हनुमानगढ़

छेड़छाड़ की शिकार महिला ने तोड़ा दम

जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती ह्रदय रोग पीडि़त महिला से दुष्कर्म के प्रयास मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया।

हनुमानगढ़Jul 09, 2018 / 07:26 pm

vikas meel

हनुमानगढ़.

जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती ह्रदय रोग पीडि़त महिला से दुष्कर्म के प्रयास मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पीडि़ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन शव लेकर हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुए। 35 वर्षीय मृतका नोहर कस्बे की निवासी है। उसे पहले 21 जून को जिला अस्पताल लाया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। वहां उससे दुष्कर्म का प्रयास हुआ। इस घटना के अगले दिन हालत बिगडऩे पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। महिला के परिजनों ने पांच जुलाई को पीएमओ डॉ. दीपकमित्र सैनी के समक्ष मौखिक शिकायत करते हुए विरोध जताया।

 

तब जाकर रोगी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया। इसके बावजूद आरोपित मेल नर्स आनंद प्रकाश पूनिया को केवल आईसीयू इंचार्ज के पद से ही हटाया गया। मगर मीडिया में प्रमुखता से मामला उछलने पर शहर के विभिन्न संगठनों ने छह जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया। जिला कलक्टर ने पीएमओ से जवाब मांगा तथा तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद छह जुलाई को आरोपित मेल नर्स को निलम्बित कर मुख्यालय बीकानेर किया गया। हालांकि इस घटना को लेकर पीडि़ता के परिजनों की ओर से अब तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। अस्पताल के आईसीयू में भर्ती ह्रदय रोग से पीडि़त महिला से भर्ती कराने के तीन दिन बाद 24 जून की रात दुराचार का प्रयास किया गया।

 

आईसीयू इंचार्ज आनंदप्रकाश पूनिया ने रोगी की माता तथा ड्यूटी नर्स को बाहर भेजकर रोगी का चेकअप करने की बात कही। लेकिन काफी समय तक जब वह आईसीयू कक्ष से बाहर नहीं निकला तो रोगी की माता जबरन अंदर चली गई। भीतर का दृश्य देख वह हिल गई। रोगी के परिजनों ने अन्य चिकित्सा कर्मियों से शिकायत की। फिर चिकित्सा कर्मियों ने ड्यूटी डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। अस्पताल प्रबंधन ने मेल नर्स पूनिया के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय मामले की लीपापोती शुरू कर दी। अगले दिन 25 जून को ह्रदय रोग पीडि़त महिला को बीकानेर रेफर कर दिया गया।

 

परिजन वहां इलाज में व्यस्त हो गए। इस संबंध में पीएमओ से मौखिक शिकायत भी की गई। इसके बाद पांच जुलाई को आनंदप्रकाश पूनिया को आईसीयू इंचार्ज के पद से हटा दिया गया। यह मामला छह जुलाई को सूर्खियों में छाया रहा। इसके बाद शहर के विभिन्न संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। तब जाकर छह जुलाई को दोपहर बाद आरोपित पूनिया के निलम्बन का आदेश जारी हुआ।

Home / Hanumangarh / छेड़छाड़ की शिकार महिला ने तोड़ा दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो