scriptपांच नगरपालिकाओं में 647 उम्मीदवार, वोटरों की मनुहार शुरू | Nager palika elaction | Patrika News
हनुमानगढ़

पांच नगरपालिकाओं में 647 उम्मीदवार, वोटरों की मनुहार शुरू

– जिले की भादरा, नोहर, रावतसर, पीलीबंगा व संगरिया में चुनाव- भादरा में दो निर्विरोध निर्वाचित- रावतसर में चार निर्विरोध निर्वाचित- पालिकाओं में चुनाव प्रचार शुरू
 

हनुमानगढ़Jan 20, 2021 / 07:21 pm

manoj meena

पांच नगरपालिकाओं में 647 उम्मीदवार, वोटरों की मनुहार शुरू

पांच नगरपालिकाओं में 647 उम्मीदवार, वोटरों की मनुहार शुरू

हनुमानगढ़. जिले की भादरा, नोहर, रावतसर, पीलीबंगा व संगरिया में नगर पालिका चुनाव प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को नामांकन वापिसी के बाद पांच नगरपालिकाओं में 647 प्रत्याशी रह गए। भादरा में १३७, नोहर में १२४, रावतसर में १३१, पीलीबंगा में १३७ और संगरिया में १२१ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
रावतसर में ४ निर्विरोध चुने, १३१ मैदान में
रावतसर. नगर पालिका चुनाव में नाम वापसी के बाद ३१ वार्ड में कुल १३१ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कस्बे के कुल ३५ वार्ड में से ४ में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन वार्ड ७ व ३२ से नामांकन वापसी से सुशील खदरिया व गुरजीत बिडंग निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि वार्ड ९ से देवीलालनाथ व १४ से रामजीलाल पूर्व में ही निर्विरोध पार्षद बन गए थे।
नाम वापसी के अंतिम दिन मंगलवार को ३१ जनों ने नाम वापस लिए। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम शिवा चौधरी ने बताया कि मंगलवार को वार्ड एक से चेतराम, रेणुका व लक्ष्मी कंवर, २ से मुकेश कुमार, ५ से रोहित कुमार व मान सिंह, ७ से भागीरथ, भंवरलाल, संदीप कुमार, मदन गिरी व सोनू नाथ, १० से अमनदीप गिरी व शेर कंवर, १५ से मुकेश कुमार, १६ से अनिल कुमार व मनीष, १७ से शांति, १८ से रुकमा देवी, १९ से मोहम्मद रफीक, २४ से किरणा रानी, २५ से दाराराम, रोहिताश व जग्गा सिंह, २६ से मंजू, २७ से कांता, २८ से माया, ३२ से टोनु, ३३ से सीता, ३४ से रीना, गुड्डी देवी तथा विनोद देवी ने नामांकन वापस लिया। इससे पूर्व सोमवार को आठ नामांकन वापिस लिए गए थे। इनमें वार्ड ८ से पूजा, १४ से गोविन्दराम, २१ से पारूल बंसल, २६ से चंद्रकला, ३१ से कूल कुमार व परमेश्वरलाल तथा वार्ड ३३ से पूर्णराम ने नामांकन वापिस ले लिया था।
भाजपा प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापिस
नगर पालिका चुनाव में भाजपा की एक बार फिर से किरकिरी हो गई है। वार्ड ७ से भाजपा प्रत्याशी के नाम वापस लेने से राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा है। वार्ड ७ से पार्टी के घोषित उम्मीदवार सोनू नाथ ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं इससे पूर्व पार्टी ने वार्ड ९ से देवीलाल नाथ को प्रत्याशी घोषित किया था। जबकि उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर पर्चा ही दाखिल नहीं किया था। उन्होंने निर्दलीय के तौर पर ही नामांकन जमा करवाया था। उल्लेखनीय है कि रावतसर नगरपाालिका क्षेत्र के ३५ वार्डों में कुल २६७ नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए थे। इनमें से ९७ नामांकन पत्र खारिज किए गए। इसके बाद कुल १७० नामांकन पत्र रहे। इनमें से ३९ नामांकन प्रत्याशियों ने वापिस ले लिए।
37 उम्मीदवारों ने लिए नामांकन पत्र वापिस
पीलीबंगा. नगर पालिका चुनावों को लेकर वार्ड पार्षद के उम्मीदवरों द्वारा निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किए गए नामांकन पत्र वापिस लेने के आखरी दिन मंगलवार को 37 निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए गए। चुनाव शाखा के हनुमान बिश्नोई ने बताया कि पालिका क्षेत्र के वार्ड एक से धर्मपाल, दो से सुरजाराम, सतनाम सिंह व अभिजीत मांझू, वार्ड तीन से सुनीता, वार्ड कौशल्या देवी व परमजीत, वार्ड 4 से रामकुमार, वार्ड 9 से हरजिंदर सिंह, सुभाष चंद्र, पप्पू व सुनीता, वार्ड 10 से सोनू, वार्ड 11 से विजयलक्ष्मी, वार्ड 13 से जसप्रीत सिंह, वार्ड 16 से संतोष देवी व सुमन, वार्ड 17 से गज्जू सिंह, रामकुमार, फिरोज खान व संपत सिंह, वार्ड 19 से जसपाल कौर व शम्मा, वार्ड 22 से महेश व जगदीश, वार्ड 23 से वकील चंद व अमनदीप, वार्ड 26 से रेखा रानी, वार्ड 27 से पवन कुमार, अशोक कुमार, शारदा व जयप्रकाश शर्मा, वार्ड 28 से अंतराम व धर्मपाल, वार्ड 29 से संदीप सिंह व इंद्रजीत, वार्ड 31 से सुरेंद्र भाद,ू मनोज कुमार, राजकुमार व भूराराम, वार्ड 33 से मनिंद्र सिंह, संदीप सिंह व लखन द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस लिए गए। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मंगलवार को नामांकन पत्र वापिस लेने के अंतिम दिन मंगलवार को चुनाव मैदान में रहे 137 पार्षद पद के उम्मीदवारों को आज बुधवार को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। (नसं.)
संगरिया में 121 उम्मीदवार मैदान में
संगरिया. स्थानीय नगरपालिका पार्षद चुनाव के लिए नगरपालिका चुनाव में नामांकन वापसी के दूसरे दिन मंगलवार को 22 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिया। इस प्रकार कुल 149 उम्मीदवारों में से 28 उम्मीदवारों का नाम वापिस लेने से अब 35 वार्डो से कुल 121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए है। निर्वाचन अधिकारी रमेश देव ने बताया कि मंगलवार को वार्ड 5 से पवन कुमार, वार्ड 6 से सावित्री, वार्ड 8 से मोहित जैन, वार्ड 11 से सुनिता, वार्ड 12 से शारदा देवी व बलजिंद्र सिंह, वार्ड 14 से शुभम सिंगला, अशोक कुमार व धीरज गोयल, वार्ड 21 से रविंद्र कुमार, वार्ड 27 से अरुण सोनी, वार्ड 28 से पूनम कुमारी, वार्ड 29 से परमजीत कौर, वार्ड 30 से अनमोल सदल व मोनिका, वार्ड 32 से सरिता व विमला जांगू, वार्ड 33 से विमला देवी, वार्ड 34 से ममता व हरजिंद्र सिंह तथा वार्ड 35 से विकास व रिपुदमन ने अपना नाम वापिस लिया है। चुनाव शाखा प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा। इसमें 18 कांग्रेस व तीन भाजपा सहित 21 राष्ट्रीय पार्टी उम्मीदवारों के अतिरिक्त शेष एक सौ उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिन्ह गुब्बारा, अलमारी, गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन, टेलिफोन, टेलीविजन आदि में से अभ्यर्थियों की नाम निर्देशन पत्र में दर्ज चुनाव चिन्ह की प्राथमिकता के आधार पर चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।(नसं.)
15 वार्डों में तिकोना मुकाबला
अंतिम उम्मीदवार सूची के बाद इस बार एक भी वार्ड र्निविरोध निर्वाचन वाला नहीं बन पाया। 2015 के चुनाव में शहर की दो महिला पार्षद पिंकी संजीव गर्ग व अनिता लखन करवा निर्विरोध निर्वाचित हुई थी। इस बार सात वार्डो में आमने-सामने का सीधा मुकाबला है। दो उम्मीदवार वाले वार्ड 2, 5, 13, 15, 17, 20 व 28 है। सबसे अधिक मुकाबले वाले 16 वार्ड तीन-तीन उम्मीदवार अर्थात तिकोने मुकाबले वाले है। तीन उम्मीदवार वाले वार्ड में सात, आठ, दस, ग्यारह, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 30, 33, 34 व 35 शामिल है। चार उम्मीदवार वाले वार्ड एक, चार, छ:, 25, 27 व 29 तथा पांच उम्मीदवार वाले वार्ड तीन, बारह, चौदह 31 व 32 तथा छ: उम्मीदवार वाला वार्ड नौ है। सबसे अधिक सात उम्मीदवार वाला वार्ड संख्या 26 है। जो हनुमानगढ रोड पर स्थित है। मतदान 28 जनवरी को होना है।
ये उम्मीदवार है चुनाव मैदान में
नामांकन पत्रों की संवीक्षा व नामांकन वापसी के बाद शहर के 35 वार्डो में मुकाबले की स्थिति स्पष्ट हो गई। अंतिम सूची के अनुसार वार्ड एक से विष्णु भगवान कांग्रेस, दौलतराम, मुकेश कुमार व विजयपाल, वार्ड दो से कमलेश व रीना महंत, वार्ड तीन से एकता इंदौरा कांग्रेस, कर्मचंद, सचिन, अमरनाथ पेंटर व जितेंद्र सिंह, वार्ड चार से सोनम कंडा कांग्रेस, अंजू देवी, संतोष व वर्षा, वार्ड पांच से दीपेंद्र जाखड़ भाजपा व महावीर प्रसाद वर्मा, वार्ड 6 से रुक्मणी, कांता सोनी, मोना सोनी व सुशीला देवी, वार्ड सात से हेमंत भारद्वाज कांग्रेस, राजेश डोडा व विजय कुमार मित्तल, वार्ड आठ से सुखबीर सिंह सिद्ध कांग्रेस, हेमराज जैन व लोकेश कुमार गर्ग, वार्ड नौ से छांगीराम कांग्रेस, सीताराम, कृष्णादेवी, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार लोहरा व विजय कुमार, वार्ड दस से रामचंद्र, नेमीचंद व धर्मपाल, वार्ड 11 से फूलादेवी, सपना व दुर्गादेवी, वार्ड बारह से सुमन कंदोई कांग्रेस, मुकेश कुमार गर्ग भाजपा, मदनलाल, अमृतपाल सिंह व प्रदीप कौर, वार्ड तेरह से सुखपाल कौर व चरणजीत कौर, वार्ड 14 से रमेश कुमार गर्ग, पंकज चौरडिय़ा, लखविंद्र सिंह, भारत भूषण गर्ग व अमित सोनी, वार्ड 15 में हेमराज गोदारा कांग्रेस व पार्थ बेनीवाल, वार्ड 16 से रामेश्वर लाल शर्मा, रुबिया खान व भोलासिंह, वार्ड 17 से हंसराज वर्मा कांग्रेस व प्रदीप कुमार राव तथा वार्ड 18 से संजीव कुमार सोनी कांग्रेस, कपिल बेनीवाल व सूर्यप्रकाश वर्मा उम्मीदवार हैं। इसी तरह वार्ड 19 से विश्वास भादू कांग्रेस, नत्थूसिंह गहलोत व ज्योति डोडा, वार्ड 20 से अमरचंद अंगी व स्वर्ण संगर, वार्ड 21 में पवन सोनी, पिं्रस मिढा व शिवभगवान, वार्ड 22 से मनोहर लाल सोनी, लखनपाल करवा व तेजसिंह भादू, वार्ड 23 से अनीता करवा कांग्रेस, सिमरन रानी व सोमादेवी, वार्ड 24 से किरण देवी छींपा, सुशीला करवा व संगीता, वार्ड 25 से मंजू कंवर तंवर भाजपा, गुरप्रीत कौर, अमनदीप कौर व सरोज देवी, वार्ड 26 से सुमित्रा ढाका, अमित, महावीर कुमार, विजयपाल, राजेंद्र कुमार, राहुल पोटलिया व सुरेश कुमार, वार्ड 27 से अनिल भोबिया कांग्रेस, संजय कुमार, हरदेव सिंह व पूर्णचंद सोनी, वार्ड 28 से सरोज भोबिया कांग्रेस व सोनू सेन, वार्ड 29 से पूनम, सिमरन सोनी, संतोष रानी व चरणजीत कौर तथा वार्ड तीस से संगीता रानी जिंदल, रेणू बाला अग्रवाल व मीनू गर्ग चुनाव मैदान में है।
जबकि वार्ड 31 से मनीष कुमार कांग्रेस, बलजिंद्र सिंह, महेश कुमार, प्रदीप कुमार बेनीवाल व राजवीर, वार्ड 32 से हेमंत शर्मा, राजेश सिंह, विजेंद्र कुमार कस्वा, दलीप सिंह झोरड़ व ओमप्रकाश जांगू, वार्ड 33 से सुमित्रा भोबिया कांग्रेस, मीनूरानी व कुनना देवी कड़वासरा, वार्ड 34 से हरपाल सिंह कांग्रेस, खेमचंद व लीलूराम तथा वार्ड 35 से सुखराज सिंह सलवारा, जनकलाल व रणजीत सिंह चुनाव मैदान में है।(नसं.)
नोहर नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने निर्दलीय के समर्थन में नामांकन वापस लिया
नोहर. नगरपालिका चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन मंगलवार को 1८ निर्दलीय सहित एक भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। कस्बे के ४० वार्ड में भाजपा पहले ही मात्र ८ वार्ड में सिंबल पर चुनाव मैदान में थी। नामांकन वापसी के अंतिम दिन वार्ड 2५ से भाजपा प्रत्याशी राजरतन पुत्र पाबुदान जोशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अब भाजपा मात्र ७ स्थानों पर ही सिंबल पर चुनाव मैदान में है। नगरपालिका चुनाव में भाजपा संयोजक मेहरूनिशा टाक ने बताया कि वार्ड 2५ से भाजपा प्रत्याशी ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए अपना नामांकन वापस लिया है। ऐसे में इस बार नगरपालिका चुनाव में भाजपा एक बार फिर से निर्दलीयों के सहारे खड़ी दिखाई दे रही है। पार्टी के पदाधिकारी तक सिंबल से परहेज कर निर्दलीय चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। मंगलवार को वार्ड ३९ से सीताराम पुत्र नोरंगलाल सैनी, वार्ड 2५ से सत्यबाला कंदोई, वार्ड 2८ से दुनीराम लूणा, वार्ड 1५ से मुश्ताक अली, वार्ड ३2 से इमरान खान व फारूक अली, वार्ड 1० से पुष्पा छींपा, वार्ड ३८ से समीम बानो, वार्ड 2० से कमल जैन, वार्ड ३० से सुमित्रा पांडिया, वार्ड 1६ से अशोक जांगिड़, वार्ड 1३ से भूराराम रेगर, वार्ड 1४ से सुमन रेगर, वार्ड 2७ से प्रियंका रेगर व संतोष रेगर, वार्ड ६ से मुकेश मेघवाल, वार्ड ९ से मोसिन खान तथा वार्ड 23 से मालाराम शर्मा निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। अब कुल 12४ प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम श्वेता कोचर ने बताया कि बुधवार को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। जिसके बाद 2८ जनवरी को मतदान तथा ३1 जनवरी को सुबह ९ बजे मतगणना होगी।
दो पार्षद निर्विरोध निर्वाचित, 137 प्रत्याशी मैदान में
भादरा. नगरपालिका चुनाव के चलते नामांकन वापस लेने के अन्तिम दिन मंगलवार तक 67 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। नामांकन वापस लेने के बाद वार्ड 9 से अनवर कुरेशी, वार्ड 30 से लक्ष्मी महिपाल निर्विरोध चुने गए हैं। चालीस में से शेष 38 वार्डो में 137 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वार्ड 1 से सर्वाधिक प्रत्याशी आठ महिलाएं चुनाव मैदान में है।

Home / Hanumangarh / पांच नगरपालिकाओं में 647 उम्मीदवार, वोटरों की मनुहार शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो