scriptनिर्दलीयों के हाथ में रहेगी स्थानीय सरकार की कुंजी | Nager Palika Elaction | Patrika News
हनुमानगढ़

निर्दलीयों के हाथ में रहेगी स्थानीय सरकार की कुंजी

– हनुमानगढ़ जिले की भादरा, नोहर, रावतसर, पीलीबंगा व संगरिया में नगरपालिका में चुनाव
– भाजपा और कांग्रेस ने नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने में किया परहेज
– पांचों नगरपालिकाओं में 185 वार्डों में से भाजपा ने 80 तो कांगे्रस ने बनाए 88 उम्मीदवार
– पांचों नगरपालिकाओं में सर्वाधिक निर्दलीय उम्मीदवार
– निर्दलीय पार्षद हथिया सकते हैं अध्यक्ष पद

हनुमानगढ़Jan 22, 2021 / 07:30 pm

Manoj

निर्दलीयों के हाथ में रहेगी स्थानीय सरकार की कुंजी

निर्दलीयों के हाथ में रहेगी स्थानीय सरकार की कुंजी

मनोज कुमार गोयल
हनुमानगढ़. जिले की भादरा, नोहर, रावतसर, पीलीबंगा और संगरिया नगरपालिका चुनावों के बाद स्थानीय निकाय में बनने वाले बोर्ड में सत्ता की कुंजी निर्दलीय पार्षदों के पास रहेगी। ऐसा चुनाव परिणाम से पूर्व ही स्पष्ट हो गया है। जिले में प्रमुख रूप से कांग्रेस और भाजपा राजनीतिक दल हैं। भादरा में माकपा भी मुख्य भूमिका में है लेकिन तीनों ही दलों की उम्मीदवारों की सूची पर नजर दौड़ाई जाए तो लगता है कि तीनों दलों ने चुनाव परिणाम का पूरा ‘गणितÓ निर्दलीय निर्वाचित होने वाले पार्षदों पर छोड़ दिया है।

जिले की पांचों नगरपालिकाओं भादरा, नोहर, रावतसर, पीलीबंगा और संगरिया में 185 वार्ड हैं। इनमें से भाजपा ने महज 80 और कांग्रेस ने मात्र 88 स्थानों पर ही अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। भादरा में माकपा प्रभावी भूमिका है लेकिन वहां पर वह भी अपने पूरे प्रत्याशी खड़े नहीं कर पाई है। माकपा ने भादरा में 4० वार्डों में से 16 स्थानों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। कांगे्रस और भाजपा के पूरे प्रत्याशी खड़े नहीं कर पाने का ही नतीजा रहा है कि जिले की भादरा नगर पालिका में दो और रावतसर नगर पालिका में चार स्थानों पर पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

भादरा और संगरिया में सर्वाधिक निर्दलीय
निकाय चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने में दोनों ही प्रमुख दल एक जैसे रहे हैं। जिले की पांचों ही नगरपालिकाओं में प्रत्याशी खड़े करने में कांग्रेस और भाजपा ने कंजूसी दिखाई है लेकिन सर्वाधिक विचित्र स्थिति नगर पालिका भादरा व संगरिया में है। संगरिया के 35 वार्डों में से भाजपा ने महज तीन और कांग्रेस ने 17 में उम्मीदवार खड़े किए हैं। भादरा के चालीस वार्डों में से कांग्रेस ने मात्र सात और भाजपा ने 17 में उम्मीदवार खड़े किए हैं। इसी तरह रावतसर में 35 वार्डों में से भाजपा ने 14 और कांग्रेस ने 25 वार्डों में प्रत्याशी खड़े किए हैं।

पांचों नगरपालिकाओं में कुल वार्ड – 185
पांचों नगरपालिकाओं में कुल प्रत्याशी – 647
भाजपा ने खड़े किए कुल प्रत्याशी – 80
कांगे्रस ने खड़े किए कुल प्रत्याशी – 88
निर्दलीय व अन्य प्रत्याशी – 479
& राजनीतिक दलों को कार्यकर्ताओं को मौका दे कर उन्हें प्रत्याशी बनाना चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलता है। टिकट मिलने से छोटे स्तर पर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को राजनीति में आगे बढऩे का अवसर मिलता है। – – डॉ. भारतभूषण शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष, भाजपा।
& दूसरे दलों के बारे में तो टिप्पणी नहीं कर सकता हूं लेकिन कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत कुछ स्थानों पर प्रत्याशी नहीं बनाए हैं। – सुरेन्द्र दादरी, पूर्व जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, हनुमानगढ़।

& नगर निकाय चुनाव की छोटी इकाई है। ऐसे में स्थानीय समीकरणों को भी देखा जाता है। ऐसे में भादरा सहित कुछ स्थानों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं से राय मशविरा करके प्रत्याशी नहीं खड़े किए गए। – बलवीर बिश्रोई, जिलाध्यक्ष, भाजपा, हनुमानगढ़।
& मेरे व्यक्तिगत विचार के अनुसार तो सभी वार्डों में प्रत्याशी बनाए जाने चाहिए थे लेकिन अब कुछ स्थानों पर प्रत्याशी नहीं बनाए गए तो ऐसा स्थानीय समीकरणों के तहत किया गया होगा। – चौधरी विनोद कुमार, विधायक, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

नगरपालिका वार प्रत्याशी
निकाय का नाम एवं कुल वार्ड : नोहर, 40 वार्ड
भाजपा कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 33
कांग्रेस कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 2
नोहर : सामान्य महिला
निकाय का नाम एवं कुल वार्ड : संगरिया, 35 वार्ड
भाजपा कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 32
कांग्रेस कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 17
संगरिया : सामान्य श्रेणी

निकाय का नाम एवं कुल वार्ड : पीलीबंगा, वार्ड 35
भाजपा कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 3
कांग्रेस कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 0
पीलीबंगा : ओबीसी
निकाय का नाम एवं कुल वार्ड : रावतसर, 35 वार्ड
भाजपा कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 14
कांग्रेस कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 10
रावतसर : अनुसूचित जाति

निकाय का नाम एवं कुल वार्ड – भादरा, वार्ड 40
भाजपा कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 23
कांग्रेस कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 33
माकपा कितने वार्डों में नामांकन नहीं कर पायी : 24
भादरा : सामान्य श्रेणी

Home / Hanumangarh / निर्दलीयों के हाथ में रहेगी स्थानीय सरकार की कुंजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो