scriptजेल में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के मामले में एक गिरफ्तार | One arrested for using mobile phone in jail | Patrika News
हनुमानगढ़

जेल में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के मामले में एक गिरफ्तार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Apr 13, 2019 / 07:48 pm

adrish khan

hanumangarh jila jail ka mamla

जेल में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के मामले में एक गिरफ्तार

जेल में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के मामले में एक गिरफ्तार
– विशेष टीम ने जब्त किए थे बीस मोबाइल फोन
– 17 बंदियों पर दर्ज हुआ था मामला
हनुमानगढ़. जिला कारागृह से पिछले वर्ष डेढ़ दर्जन से अधिक मोबाइल फोन व अन्य सामग्री मिलने के मामले में जंक्शन पुलिस ने शनिवार को नोहर जेल से एक बंदी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने, उसके इस्तेमाल आदि को लेकर आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। जयपुर से आई तीन सदस्यीय विशेष टीम ने पिछले वर्ष मई में जिला कारागृह के औचक निरीक्षण में बंदियों से बीस मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। इसको लेकर जेल प्रशासन ने 17 बंदियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था।
पुलिस के अनुसार इस मामले में नोहर के उपकारागृह में बंद शिवकुमार उर्फ शिवला (30) पुत्र रामकुमार बिश्नोई निवासी रावतसर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। यद्यपि पुलिस ने उसकी ओर से किए गए खुलासे को सार्वजनिक नहीं किया है। इस प्रकरण में यह पन्द्रहवीं गिरफ्तारी थी। अब दो आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। शिवकुमार सहित तीनों बंदियों का स्थानांतरण पिछले दिनों ही जिला कारागृह से अन्यत्र कर दिया गया था। शिवकुमार को नोहर उप कारागृह में शिफ्ट किया गया था। वहीं दो बंदियों को अजमेर जेल भेजा गया था, उनकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। इस संबंध में संबंधित जेल प्रशासन को पत्र लिखा गया है ताकि उनको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जा सके।
क्या था प्रकरण
उल्लेखनीय है कि छह मई 2018 को जयपुर से आई विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया था। करीब साढ़े चार घंटे चले निरीक्षण में जांच दल को जेल परिसर, बैरक तथा बंदियों से बीस मोबाइल फोन मिले थे। हजारों की नकदी, लाइटर, ब्लैड सहित अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिला था। इस संबंध में जिला कारागृह के तत्कालीन उप कारापाल यूसुफ अली (57) पुत्र मुराद खां निवासी चूरू ने जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवाया था।
इनके खिलाफ था मामला
उप कारापाल की रिपोर्ट पर बंदी अमित पुत्र अमर सिंह बिश्नोई निवासी तीन केएसपी टिब्बी, जयप्रकाश पुत्र जीसुखराम बिश्नोई निवासी चौटाला हरियाणा, बाबू खां पुत्र नानू खां निवासी टाउन, कुलदीप कासनिया पुत्र लालचंद जाट निवासी जाखड़ांवाली, राजेंद्र पुत्र दयाल रायसिख निवासी पारीक कॉलोनी टाउन, अमर सिंह पुत्र सुरेशचंद जाटव निवासी टीमरवा यूपी, शिवकुमार पुत्र रामकुमार बिश्नोई निवासी रावतसर, विक्की पुत्र शंकरलाल बिश्नोई निवासी सिखवाली ढाणी, सुधीर पुत्र रणवीर राजपूत निवासी नूरपुरा, संदीप पुत्र सुंदरसिंह जाट निवासी हाऊसिंग बोर्ड चूरू, इशाक उर्फ होशियार खां निवासी बग्गे खां निवासी जंडावाली, अरुण पुत्र बिशनाराम निवासी श्रीनगर, टाउन, अनिल पुत्र गंगाधर बिश्नोई निवासी सरदारपुरा बिका सूरतगढ़, काला सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी नंदराम की ढाणी, रवि पुत्र सुरजाराम जाखड़ निवासी जाखड़ांवाली, पवन पुत्र केवलकृष्ण निवासी जंक्शन व दलीप पुत्र जगसिंह जटसिख निवासी खाराखेड़ा टिब्बी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमें से जयप्रकाश पुत्र जीसुखराम व बाबू खां पुत्र नानू खां के पास से दो-दो मोबाइल मिले थे। इसके अलावा एक मोबाइल जेल परिसर में छिपाया हुआ मिला। इनमें से कई में सिम डली हुई थी। इसके अलावा अन्य प्रतिबंधित सामग्री भी बंदियों के पास मिली थी।

Home / Hanumangarh / जेल में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के मामले में एक गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो