scriptराजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में जब्त की हथकढ़ शराब, बड़ी मात्रा में बनाया जा रहा था नशे का सामान | Police Big Action on illegal Wine stove, 200 liters Wine destroyed | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में जब्त की हथकढ़ शराब, बड़ी मात्रा में बनाया जा रहा था नशे का सामान

राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में जब्त की हथकढ़ शराब, बड़ी मात्रा में बनाया जा रहा था नशे का सामान

हनुमानगढ़Mar 16, 2019 / 06:30 pm

rohit sharma

Wine destroyed

Wine destroyed

हनुमानगढ़/संगरिया।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। क्षेत्र के सियासी गांव लीलांवाली में शुक्रवार रात पुलिस ने एक हथकढ़ शराब की चालू भट्टी पर धावा बोलते हुए मौके से 200 लीटर लाहण नष्ट करवाया और 20 लीटर हथकढ़ शराब सहित एक जने को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें :- राजस्थान का अनूठा चमत्कारिक मंदिर ‘जहां माता को लगता है ढाई प्याला शराब का भोग’

पुलिस को देख भाग निकला एक आरोपी

एएसआई हरबंशलाल ने बताया कि उन्हें चक 6 एमएमके रोही लीलांवाली गांव में एक खेत पर हथकढ़ शराब की भट्टी चालू होने की मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर उनकी टीम में शामिल हवलदार शैतानाराम, कांस्टेबल जगदीश व अन्य ने मौके पर जाकर छापामारी कार्रवाई की। वहां पर दो जने भट्टी चलाकर हथकढ़ शराब तैयार करने में जुटे हुए थे। एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग निकला जबकि दूसरे को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें :- ..राजस्थान का ऐसा चमत्कारिक मंदिर, जहां 7 दिनों में लकवाग्रस्त व्यक्ति हो जाता है ठीक, ये है यहां की मान्यता

200 लीटर लाहण करवाया नष्ट

पुलिस ने भट्टी को ठंडा करवाकर टंकी, बठ्ठल, पाईप, जेरिकन, ड्रम, टोपिया व पाईप आदि उपकरणों समेत बीस लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। जबकि ड्रमों में भरा 200 लीटर लाहण मौके पर नष्ट करवा दिया। मौके से गांव लीलांवाली निवासी मक्खनसिंह (45) पुत्र गुरदेव सिंह जटसिख को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दूसरा आरोपी गांव निवासी राजेन्द्र जाट (35) पुत्र मोतीराम जाखड़ मौके से पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपी को शनिवार सुबह कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में हनुमानगढ़ जेल भेज दिया गया।

Home / Hanumangarh / राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में जब्त की हथकढ़ शराब, बड़ी मात्रा में बनाया जा रहा था नशे का सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो