scriptपुलिस टीम को मिला नकदी भरा पर्स, पड़ताल के बाद मालिक तक पहुंचाया | Police team received cash purse, reached owner after investigation | Patrika News
हनुमानगढ़

पुलिस टीम को मिला नकदी भरा पर्स, पड़ताल के बाद मालिक तक पहुंचाया

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. रात्रि गश्त कर रही टाउन पुलिस की टीम को धानमंडी में सड़क पर लावारिस हालत में पड़ा नकदी भरा पर्स मिला। पुलिस टीम ने उसी समय पर्स मालिक का पता लगा उस तक पर्स पहुंचा दिया।
 

हनुमानगढ़Dec 03, 2020 / 09:03 am

Purushottam Jha

पुलिस टीम को मिला नकदी भरा पर्स, पड़ताल के बाद मालिक तक पहुंचाया

पुलिस टीम को मिला नकदी भरा पर्स, पड़ताल के बाद मालिक तक पहुंचाया

पुलिस टीम को मिला नकदी भरा पर्स, पड़ताल के बाद मालिक तक पहुंचाया

हनुमानगढ़. रात्रि गश्त कर रही टाउन पुलिस की टीम को धानमंडी में सड़क पर लावारिस हालत में पड़ा नकदी भरा पर्स मिला। पुलिस टीम ने उसी समय पर्स मालिक का पता लगा उस तक पर्स पहुंचा दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जाकिर हुसैन पार्क से धानमंडी होते हुए राजकीय जिला चिकित्सालय की तरफ जा रही थी। धानमंडी पहुंचने पर सड़क पर बने ब्रेकर के पास लावारिस हालत में पर्स पड़ा मिला। पुलिस जवानों ने पर्स संभाला तो उसमें 10 हजार 100 रुपए की नकदी के अलावा एटीएम कार्ड, आईडी सहित अन्य दस्तावेज थे। पर्स मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस जवानों ने पर्स की तलाशी ली तो उसमें एक बिल मिला। बिल पर लिखे मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया तो पता चला कि यह पर्स काव्य पुत्र संजय अरोड़ा निवासी नई आबादी, गली नम्बर 2 हनुमानगढ़ टाउन का है। काव्य अरोड़ा ने पुलिस जवानों को बताया कि वह करणी धर्मशाला में शादी समारोह में आया हुआ है। रास्ते में उसका पर्स कहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस टीम करणी धर्मशाला पहुंची और निशानी पूछ काव्य को उसका पर्स लौटा दिया। गुम हुआ नकदी व दस्तावेजों भरा पर्स मिलने पर काव्य की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Home / Hanumangarh / पुलिस टीम को मिला नकदी भरा पर्स, पड़ताल के बाद मालिक तक पहुंचाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो