scriptभाखड़ा सिंचाई प्रणाली के परियोजना समिति को मिला नया चैयरमेन | Project committee of Bhakra irrigation system gets new chairman | Patrika News
हनुमानगढ़

भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के परियोजना समिति को मिला नया चैयरमेन

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जल संसाधन विभाग स्तर पर भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के परियोजना समिति के नए चैयरमेन की अस्थाई तौर पर नियुक्ति कर दी गई है। मुख्य अभियंता विनोद मित्तल की ओर से जारी नियुक्ति आदेश में मम्मडख़ेड़ा वितरिका वितरण समिति के अध्यक्ष विजय जांगू को भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के परियोजना समिति का नया चैयरमेन बनाया गया है।
 

हनुमानगढ़Feb 08, 2021 / 08:28 pm

Purushottam Jha

भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के परियोजना समिति को मिला नया चैयरमेन

भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के परियोजना समिति को मिला नया चैयरमेन

भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के परियोजना समिति को मिला नया चैयरमेन
-विजय जांगू को चैयरमेन बनाने को लेकर मुख्य अभियंता ने जारी किया निर्देश

हनुमानगढ़. जल संसाधन विभाग स्तर पर भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के परियोजना समिति के नए चैयरमेन की अस्थाई तौर पर नियुक्ति कर दी गई है। मुख्य अभियंता विनोद मित्तल की ओर से जारी नियुक्ति आदेश में मम्मडख़ेड़ा वितरिका वितरण समिति के अध्यक्ष विजय जांगू को भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के परियोजना समिति का नया चैयरमेन बनाया गया है। राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंधन में कृषकों की सहभागिता अधिनियम २००२ के तहत आकस्मिक रिक्तियों को भरते हुए भाखड़ा परियोजना के नए चेयरमैन की अस्थाई नियुक्ति की गई है। इससे पहले २४ जनवरी को परियोजना के चैयरमेन लालचंद सहारण की आकस्मिक मौत के बाद पद रिक्त हो गया था। इसे देखते हुए अब विभाग ने फिर से इस पद पर अस्थाई नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूर्ण की है। हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार के निवास पर सोमवार को नव नियुक्त चैयरमेन विजय जांगू को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। उन्होंने किसानों व नहर अध्यक्षों के बीच समन्वय बनाकर नहरों का बेहतर संचालन करने को लेकर प्रयासरत रहने की बात कही। इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, इंद्राज कड़वा, भूपेंद्र चौधरी, मोहनलाल स्वामी, रामकुमार ढाका, हरमिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, बाबू सिंह मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो