scriptबढ़ रहा तापमान, डॉक्टरों ने दी बचाव की सलाह | rajasthan weather report | Patrika News
हनुमानगढ़

बढ़ रहा तापमान, डॉक्टरों ने दी बचाव की सलाह

– सुबह से शाम चल रही है लू

हनुमानगढ़May 30, 2018 / 12:58 pm

सोनाक्षी जैन

weather

weather update

संगरिया. गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के साथ सुबह से शाम तक दिन भर चलती लू से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को 47 डिग्री तक तापमान पहुंचा। बुधवार को ४४ डिग्री अधिकतम व न्यूनतम ३१ डिग्री तक रहा। सुबह सूर्य निकालने के साथ गर्मी की तपन शुरू हो गई। जैसे समयचक्र चला तापमान बढऩे लगा है। बाजारों में रौनक भी गायब मिली। ऑटो व रिक्शा चालक पेड़ों के नीचे सुस्ताते दिखे।
राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नरेश गर्ग, डॉ. अरविंद शर्मा तथा डॉ.बलवंत गुप्ता के अनुसार छोटी सी सावधानियों से गर्मी के प्रकोप/लू से बच सकते हंै। इसी तरह दिन में अधिकतर समय छाया में रहें। बाहर निकलते समय सिर पर कपड़ा रखें। कॉटन के कपड़ों का प्रयोग करें। दोहपर 12 से ३ बजे के बीच शारीरिक परिश्रम से बचें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। लू लगने पर तुरंत प्रभाव से ठंडी जगह पर जाएं। बर्फ आदि का प्रयोग करें। बच्चों को धूप से बचाएं। वाहनों के टैंक पूरा न भरवाएं।
गाडिय़ों में हवा-पानी निरंतर चैक करवाएं। घर पर उपचार में सुधार नहीं हो तो प्रभावित व्यक्ति को अस्पताल लेकर जाएं। वहीं, सीधे तौर पर छाते या सिर पर कपड़े बिना धूप में न निकलें। काले या गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें। एसी या कूलर के सामने से एकदम धूप में न जाएं। कठोर परिश्रम से बचें व शरीर को गर्म हवा न लगने दें।
आसीजा होंगे नए बीडीओ
संगरिया. पंचायत समिति के अब नए विकास अधिकारी यशपाल आसीजा होंगे। वे पं.स.राजगढ़ (चुरु) से बीडीओ हरिराम चौहान के स्थान पर नियुक्त हुए हैं। चौहान का छीपाबडौद (बारां) में स्थानांतरण हो गया। मंगलवार देर रात संयुक्त शासन सचिव (प्रशा.१) जयपुर इकबाल खान ने इस आशय की स्थानांतरण सूची जारी की है।
बैंककर्मियों ने की हड़ताल, दो दिन बैंक रहेंगे बंद
संगरिया. सरकारी बैंकों केक कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर दो दिनों की हड़ताल का ऐलान कर दिया है। यूनाइटिड फोरम ऑफ बैंक संघ के बैनर तले ११वें वेतन समझौता तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को बैंककर्मी व अधिकारी हड़ताल पर रहे। उन्होंने नई धान मंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा समक्ष एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को मुखरित करते हुए वेतन समझौते को लागू करने की मांग उठाई।

Home / Hanumangarh / बढ़ रहा तापमान, डॉक्टरों ने दी बचाव की सलाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो